30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समई नृत्य में गोवा के लोक देवता का स्तुतिगान

जादू है गोवा के समई नृत्य ( Samai dance of goa ) का। यह जादू हाल ही में जयपुर के जवाहर कला केंद्र ( jkk jaipur ) के "लोकरंग" में दर्शकों पर खूब चला। गोवा का यह ठेठ लोक वहां गांव-गांव में लोक देवता बाबा माना गुरु के स्थान पर किया जाता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 22, 2019

समई नृत्य में गोवा के लोक देवता का स्तुतिगान

समई नृत्य में गोवा के लोक देवता का स्तुतिगान

जयपुर।
लाल नौवारी (नौ मीटर) साड़ी में सजी-धजी महिलाएं और चमचमाते कुर्ता-पायजामा पहने पुरुष समई अर्थात् पीतल का करीब एक फुट लंबा दीपक सिर पर धारण कर उसका संतुलन बनाते हुए नृत्य के साथ सुंदर भावाभिव्यक्ति प्रस्तुत करते हैं, तो कला प्रेमी सम्मोहित से हो जाते हैं। यही जादू है गोवा के समई नृत्य ( Samai dance of goa ) का। यह जादू हाल ही में जयपुर के जवाहर कला केंद्र ( jkk jaipur ) के "लोकरंग" में दर्शकों पर खूब चला। गोवा का यह ठेठ लोक वहां गांव-गांव में लोक देवता बाबा माना गुरु के स्थान पर किया जाता है।

...इसके बाद सभी होली मनाते हैं ( Folk dance )

दरअसल, होली से पहले गोवा के ग्रामीण बाबा माना गुरु का पांच दिनों तक स्तुति गान करते हैं। इसे वहां सिग्मोत्सव कहा जाता है। इसमें विभिन्न गांवों में बाबा माना गुरु के थान (चबूतरे) के सामने समई नृत्य करते हुए बाबा के गीत गाते हैं। इस चबूतरे पर कोई प्रतिमा तो नहीं होती, अलबत्ता तुलसी का एक पौधा लगा होता है। यह उत्सव होली के दिन पूर्ण होता है। इसके बाद सभी होली मनाते हैं।

डांस का आधार अध्यात्म ( details of Samai dance )

गोवा में इस नृत्य की अलख बरसों से जगाते आ रहे महेश गावडे़ बताते हैं कि इस मौके पर माना गुरु भगवान की विशेष पूजा अर्चना होती है। इसमें स्त्री-पुरुष लोक नर्तक इस नृत्य का जमकर प्रदर्शन करते हैं। जाहिर है, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर होने के बावजूद इस डांस का आधार अध्यात्म ही है। पहले यह नृत्य केवल पुरुष ही करते थे, लेकिन करीब 15 साल हुए स्त्रियों को भी इस नृत्य में शामिल कर लिया गया। अब यह डांस 9 से 11 स्त्री-पुरुष डांसर मिलकर करते हैं।


वेशभूषा

इस नृत्य में शामिल महिलाएं नौवारी साड़ी, बालों में गजरा, गले में बड़ा हार, चूड़ियां, नाक-कान के जेवर सहित पूर्ण श्रृंगार किए होती हैं। तो, पुरुष अमूमन पीला रेशमी कुर्ता, परपल कलर का पायजामा और सिर पर रिबन बांधते हैं।


गीत-

इस नृत्य के दौरान नर्तक-नर्तकियां गोवा की स्थानीय भाषा में माना गुरु की स्तुति में गीत गाते हुए नाचती हैं। इस गीत का हिंदी में अर्थ, ’’अभी हम आए हैं, आपकी शरण में, आपका नाम लेकर कर रहे हैं नृत्य...’’ होता है। इस नृत्य में हारमोनियम, घूमट, झांझ, डफली, समेय (छड़ी से बजने वाला छोटा सा ड्रम) मुख्य वाद्ययंत्र इस्तेमाल होते हैं।