
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और जिन्हें विकसित करके यहां पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है । उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सांभर लेक में आयोजित तीन दिवसीय सांभर उत्सव के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां कि सभी संभावनाओं पर तत्काल काम शुरू करें और सांभर उत्सव को कच्छ के रन फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित करे।
उन्होंने कहा कि सांभर लेक बहुत बड़े एरिया को कवर करता है और यह रामसर साइट है। यहां लाखों की संख्या में फ्लेमिंगो और अन्य विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं। यदि यहां की संभावनाओं पर काम कर सुविधाएं विकसित की जाए तो यह बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, फैंसी काइट आदि का भी अवलोकन किया ।
फ्लेमिंगो सरंक्षण के कदम उठाएं
उप मुख्यमंत्री ने नरियासर मोड़ के पास सांभर लेक में बर्ड वॉचिंग भी की। इस दौरान उन्होंने कहा की फ्लेमिंगो सहित अन्य कई प्रजातिओं के लाखों पक्षी हर वर्ष यहां आते है। इनके नेचुरल हैबिटेट को संरक्षित किया जाए।
28 जनवरी तक चलेगा उत्सव
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांभर उत्सव 26-28 जनवरी तक चलेगा। यहां पर्यटकों के लिए ट्रेन से बर्ड वॉचिंग, साॅल्ट लेक विजिट और नमक निकालने की प्रक्रिया को देखने की सुविधा उपलब्ध है। उत्सव के दोरान सांभर टाउन हैरिटेज वाॅक, साइक्लिंग टूर, फैंसी काइट फ्लाइंग, फोटोग्राफी कॉम्पीटिशन , दीपोत्सव , सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम होंगे।
Published on:
26 Jan 2024 04:47 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
