30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhar Lake Festival 2024: कच्छ रण उत्सव की तर्ज पर विकसित होगा सांभर उत्सव-दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और जिन्हें विकसित करके यहां पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है । उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सांभर लेक में आयोजित तीन दिवसीय सांभर उत्सव के शुभारंभ के दौरान यह बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 26, 2024

diya_kumari_festival.jpg

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और जिन्हें विकसित करके यहां पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है । उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सांभर लेक में आयोजित तीन दिवसीय सांभर उत्सव के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां कि सभी संभावनाओं पर तत्काल काम शुरू करें और सांभर उत्सव को कच्छ के रन फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित करे।

उन्होंने कहा कि सांभर लेक बहुत बड़े एरिया को कवर करता है और यह रामसर साइट है। यहां लाखों की संख्या में फ्लेमिंगो और अन्य विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं। यदि यहां की संभावनाओं पर काम कर सुविधाएं विकसित की जाए तो यह बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, फैंसी काइट आदि का भी अवलोकन किया ।

फ्लेमिंगो सरंक्षण के कदम उठाएं

उप मुख्यमंत्री ने नरियासर मोड़ के पास सांभर लेक में बर्ड वॉचिंग भी की। इस दौरान उन्होंने कहा की फ्लेमिंगो सहित अन्य कई प्रजातिओं के लाखों पक्षी हर वर्ष यहां आते है। इनके नेचुरल हैबिटेट को संरक्षित किया जाए।

28 जनवरी तक चलेगा उत्सव

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांभर उत्सव 26-28 जनवरी तक चलेगा। यहां पर्यटकों के लिए ट्रेन से बर्ड वॉचिंग, साॅल्ट लेक विजिट और नमक निकालने की प्रक्रिया को देखने की सुविधा उपलब्ध है। उत्सव के दोरान सांभर टाउन हैरिटेज वाॅक, साइक्लिंग टूर, फैंसी काइट फ्लाइंग, फोटोग्राफी कॉम्पीटिशन , दीपोत्सव , सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़ें:-पर्ची खोलने के डेढ़ महीने बाद वसुंधरा के आवास पर पहुंचे सीएम भजन लाल, सियासी गलियारों में चर्चा

Story Loader