
जयपुर में वाहन चोरों ने सस्ते दामों में बेची बाइकें, पुलिस अब खरीदने वालों से करेगी पूछताछ
जयपुर। जयपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। सांगानेर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन बाइक बरामद की है। जिनकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है। आरोपियों के कब्जे से 2 पावर बाइक व एक रॉयल इनफील्ड सहित एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में आरोपी धीरज गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी हाल निवासी सांगानेर, आरोपी सुरेश बंजारा निवासी केशवरायपाटन हाल निवासी मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है। यादव ने बताया कि 30 मई को परिवादी अंकुश मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि वह टोंक रोड स्थित रघुनाथ पुरी में किराए के मकान में रहता है। जिसने 29 मई की रात को अपनी बाइक घर पर खड़ी की थी । रात करीब ढ़ाई बजे जब उसने देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए।
वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार के निर्देश में सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार शर्मा के सुपरविजन में सांगानेर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल केदारमल, कांस्टेबल मुकेश कुमार की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पिछली वाहन चोरियों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज निकाले और तकनीकी अनुसंधान किया। वही मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वाहन चोर करते थे कैटरिंग का काम
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सांगानेर में किराए के मकान में रहते हैं। आरोपी कैटरिंग का काम करते हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए और ऐशो आराम के लिए बाइक चोरी करते थे। कैटरिंग का काम करने जाते समय आरोपी मोटरसाइकिलों की रैकी करते थे, जिसे बाद में चोरी करते थे।
सस्ते दामों में चोरी की बाइकों को बेच देते थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बाइक चोरी करते थे। उसके बाद चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में बेच देते थे। चोरी की बाइकों को खरीदने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
वाहन चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित
सांगानेर पुलिस की ओर से वाहन चोरी का पर्दाफाश किया गया है। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसने बड़ी मेहनत से इस पूरी वारदात का पर्दाफाश किया है। इसलिए वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
Updated on:
04 Jun 2023 06:24 pm
Published on:
04 Jun 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
