प्रो. देवनानी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टेट ओपन स्कूल के अंतर्गत विद्यार्थियों और शिक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए विषयों की नियमित समीक्षा भी की जाए। वर्तमान संदर्भ में कौनसे विषय विद्यार्थी के लिए प्रतिस्पद्र्धा में उपयोगी हैं, कौनसे ऐसे हैं जिनमें विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं, इन सबका विश्लेषण करते हुए परीक्षा के विषयों के औचित्य का निर्धारण किया जाए।