25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट ओपन स्कूल की बारहवीं कक्षा में चलेगी संस्कृत

स्टेट ओपन स्कूल में चलेगी संस्कृत। बारहवीं कक्षा में होगी अगले साल शुरुआत।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Oct 27, 2015

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अगले वर्ष से अध्ययन योजना के अंतर्गत राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं में संस्कृत विषय को भी सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने उच्च माध्यमिक परीक्षा में अन्य निर्धारित विषयों के साथ संस्कृत को भी सम्मिलित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

प्रो. देवनानी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टेट ओपन स्कूल के अंतर्गत विद्यार्थियों और शिक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए विषयों की नियमित समीक्षा भी की जाए। वर्तमान संदर्भ में कौनसे विषय विद्यार्थी के लिए प्रतिस्पद्र्धा में उपयोगी हैं, कौनसे ऐसे हैं जिनमें विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं, इन सबका विश्लेषण करते हुए परीक्षा के विषयों के औचित्य का निर्धारण किया जाए।
उन्होंने स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को परीक्षा में पंजीयन के दो माह में पुस्तकें उपलब्ध कराने की भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। पाठ्यक्रम में राजस्थान के वीर-वीरांगनाओं के बारे में जानकारियों का अधिकाधिक समावेश करने के निर्देश दिए। बैठक में स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक कमलेश आबुसरिया, सचिव दयाराम महरिया ने भी संबोधित किया।

पोर्टल होगा तैयार

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं एवं प्रवेश आवेदन ऑनलाइन करने के साथ ही अभ्यर्थियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदत्त करने के लिए उसका पोर्टल बनाया जाएगा। इससे स्टेट ओपन स्कूल में नामांकन की ही वृद्धि नहीं होगी बल्कि अभ्यर्थियों के मार्कशीट निर्माण, परीक्षा एवं प्रवेश आवेदन पत्र भरने आदि में भी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें

image