16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत शिक्षा विभाग – तबादला सूची जारी

सामान्य शिक्षा में चल रही तबादला प्रक्रिया के साथ ही अब संस्कृत शिक्षा विभाग में भी सोमवार को बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. भास्कर शर्मा ने शिक्षक, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों और प्रधानाचार्य आदि के स्थानांतरण किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 12, 2022

संस्कृत शिक्षा विभाग - तबादला सूची जारी

संस्कृत शिक्षा विभाग - तबादला सूची जारी

संस्कृत शिक्षा विभाग - तबादला सूची जारी
शिक्षक, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों और प्रधानाचार्य आदि के स्थानांतरण

जयपुर। सामान्य शिक्षा में चल रही तबादला प्रक्रिया के साथ ही अब संस्कृत शिक्षा विभाग में भी सोमवार को बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. भास्कर शर्मा ने शिक्षक, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों और प्रधानाचार्य आदि के स्थानांतरण किए हैं। इसमें 455 लेवल वन और टू के शिक्षक, 47 प्राध्यापकों और अधिकारियों, 35 वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक, 14 प्रधानाचार्य, 148 वरिष्ठ अध्यापकों और प्रवेशिका विद्यालय के दस प्रधानाचार्य के स्थानांतरण किए गए हैं। स्थानांतरित कार्मिकों को शाला दर्पण पर ही कार्य मुक्त और कार्य ग्रहण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि टीएसपी क्षेत्र से एटीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण होने पर कार्मिक को कार्यमुक्त और कार्य ग्रहण नहीं कराया जाए। यदि कोई कार्मिक गंभीर बीमारी से पीडि़त है। साथ ही विधवा,परित्यक्ता,दृष्टिहीन, दोनों पैरों से दिव्यांग है, तो उसे कार्य मुक्त अथवा कार्य ग्रहण नहीं कराया जाए।