
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने गहलोत सरकार के तीन साल के पूरे होने पर बधाई देते हुए इशारों में सचिन पायलट कैंप पर निशाना साधा हैं। विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट किया कि सरकार की शुरुआत दुधारी तलवार की नोक पर। लगातार अस्थिरता सिर उठाती रही। सूरज को तो पग पग तपना ही है। “खेला होबे” तो पंचर ही रहेगा। राज्य के कोने-कोने में फैला विकास, उत्सव का भाव तो पैदा करता ही है। संयम लोढ़ा ने खेला होबे तो पंचर रहेगा लिखकर पायलट कैंप पर हमला बोला है। लोढ़ा सलाहकार बनने से पहले भी इशारों में पायलट कैंप पर हमले करते रहे हैं। अभी हाल ही में सिरोही में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी पायलट का नाम लिए बगैर कहा था कि विधानसभा चुनाव नेताओं ने भांग खाकर टिकट बांटे थे क्या। उस वक्त सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे और सिरोही से संयम लोढा का टिकट काट दिया गया था। बाद में संयम ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे। इससे पहले लोढ़ा को कांग्रेस ने 1998 में टिकट दिया और वे दस साल तक विधायक रहे थे। बाद में दो बार चुनाव हार गए थे।
गहलोत विवाह समारोह में लेंगे हिस्सा
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत आज शाम विशेष विमान से दिल्ली जा रहे है। सीएम गहलोत वहां से वे गुरुग्राम में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान की पुत्री डॉक्टर शाहनवाज खान के विवाह समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 7:30 बजे पहुंचेंगे। आधा घंटा रुकने के बाद सीएम गहलोत रात्रि 8 बजे वापस दिल्ली और 9 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 10 बजे वापस जयपुर लौट आएंगे।
Published on:
18 Dec 2021 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
