
दोनों फिल्म कलाकार सोमवार को अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए जयपुर आए

साथ ही सारा ने फैंस की ओर से दिए गए बेसन के लड्डू व खमन भी खाए और फैंस को धन्यवाद दिया

सारा अली खान ने स्टेज से उतरकर फैंस से बातचीत की। उनकी सादगी को देखकर फैंस उत्साहित हो गए। आॅडिटोरियम में मौजूद फैंस ने उन्हे घेर लिया

सारा अली खान और विकी कौशल, 'तेरे वास्ते' पर लगाए ठूमके कार्यक्रम में सारा की सादगी ने फैंस का दिल छू लिया

यह कार्यक्रम राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित था। जहां सारा के चुलबुले अवतार ने सबको मोहित किया, वहीं विकी के कूल अंदाज और हाजिर जवाबी ने उनके फैंस को उत्साहित किया

दोनों स्टार्स ने अपनी आने वाली फिल्म के गीत 'तेरे वास्ते' पर परफॉर्मेंस दी

दोनों ने रेपिड फायर प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही परफॉर्मर्स ने सारा और विकी की फिल्म के एक हिस्से का अभिनय भी किया

सारा अली खान ने स्टेज से उतरकर फैंस से बातचीत की। उनकी सादगी को देखकर फैंस उत्साहित हो गए

सारा अली खान ने बताया उन्हें बेसन के लड्डू बहुत पसंद है इतने में एक प्रशंसकने बेसन के लड्डू ऑफर किए तो सारा लड्डू देख बहुत उत्साहित हुई और उन्होंने प्रशंसक से तुरंत लड्डू लेकर खाए