
उदयपुर में एक साथ समय बिता रहे कथित 'एक्स' कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की तस्वीरों ने नए सिरे से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी। उत्साहित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर कई कयास लगाने शुरू कर दिए। दोनों में डेटिंग की अफवाहों के बीच, सारा ने अब गुरुवार को अपनी उदयपुर यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें वे और उनकी मां-अभिनेत्री अमृता सिंह पिछोला झील के पास हैं।
सारा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरी पूरी दुनिया, मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा मेरी चट्टान (कभी-कभी कुशन भी), मेरा मोरल कम्पास, मेरा दर्पण और मेरी इच्छा बनी रहने के लिए धन्यवाद।" जहां सारा अली खान ने सफेद और गुलाबी रंग का एथनिक आउटफिट पहना हुआ है। वहीं, अमृता ब्लैक एंड व्हाइट लुक में दिखीं। अब प्रशंसक कंफ्यूज है कि उदयपुर में सारा का अपनी मां के लिए प्यार झलक रहा है या कार्तिक आर्यन के लिए उनका पुराना प्यार फिर पींगे भर रहा है।
सारा ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी उदयपुर यात्रा की झलकियां साझा की थीं। उन्होंने राजस्थानी थाली की तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें दाल बाटी चूरमा और गट्टे की सब्जी जैसे व्यंजन शामिल थे। उस होटल की भी झलक दिखाई, जिसमें वह ठहरी थीं। वहीं, बुधवार को कार्तिक ने उदयपुर में झील के किनारे की एक तस्वीर साझा की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उदयपुर को टैग करते हुए लिखा, 'जस्ट'। घंटों बाद, उन्होंने अपना चेहरा दिखाए बिना नाव की सवारी का एक और छोटा वीडियो साझा किया।
कार्तिक और सारा ने इम्तियाज अली की लव आज कल (2020) में साथ काम किया था। इसके रिलीज होने के कुछ समय बाद ही दोनों में कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया। दोनों में से किसी ने भी रिश्ते या कथित ब्रेक-अप को स्वीकार नहीं किया था। हालांकि, कार्तिक और सारा के ब्रेक-अप की पुष्टि फिल्म निर्माता करण जौहर ने पिछले साल एक साक्षात्कार में की थी। हाल ही में, सारा के क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने की अफवाहें भी उड़ी थीं, जब पिछले साल उन्हें एक साथ एक रेस्तरां में देखा गया था।
कार्तिक और सारा फिलहाल किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर रहे हैं। कार्तिक वर्तमान में कृति सैनन अभिनीत अपनी आगामी फिल्म शहजादा के प्रचार में व्यस्त हैं। यह 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शाहरुख खान की पठान के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के कारण इसे 17 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। उनके पास पाइपलाइन में कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा भी है।
सारा के पास करीब 3-4 फिल्में हैं। वह पहले ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं और उनकी एक फिल्म भी है, जिसका शीर्षक है, ऐ वतन मेरे वतन।
Published on:
09 Feb 2023 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
