
जयपुर में सरस दूध व छाछ महंगी, दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम, जानें नई दर
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। जयपुर डेयरी ने खुद पर पड़ रहे वित्तीय भार को कम करने के लिए दूध उपभोक्ताओं की जेब पर भार डाल दिया है। ऐसे में अब डेयरी ने सरस दूध व छाछ दो रुपए प्रति लीटर महंगी मिलेगी। नए दाम शुक्रवार शाम से ही लागू होंगे।
इसको लेकर डेयरी के उप प्रबंधक (प्रचार) अनिल गौड़ ने बताया कि सरस गोल्ड का आधा लीटर पैक 29 रूपए, एक लीटर पैक 58 रुपए, 6 लीटर पैक 348 रूपए मेें उपलब्ध होगा। सरस स्टेण्डर्ड दूध का आधा लीटर का पैक 26 रुपए एवं एक लीटर का पैक 52 रुपए में बिक्री होगा। इसी प्रकार सरस टोण्ड दूध का आधा लीटर का पैक 23 रुपए व एक लीटर का पैक 46 रुपए, 6 लीटर पैक 270 रुपए में उपलब्ध हो सकेगा।
सरस लाइट दूध का 400 एमएल पैक 12 रुपए में मिलेगा। वहीं सरस सादा छाछ में भी दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। सरस आधा लीटर छाछ का पैक 15 रुपए प्रति पैक में बिक्री होगा। डेयरी अधिकारियों के मुताबिक दूध व छाछ के दाम में वृद्धि करने का मुख्य कारण जयपुर डेयरी के लागत मूल्य एवं दूध उत्पादकों के क्रय मूल्य में वृद्धि किया जाने से डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। इससे दाम में वृद्धि की गई है।
इधर, दुग्ध उत्पादकों को राहत
जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने जयपुर व दौसा जिले के दुग्ध उत्पादकों को राहत देने का फैसला किया है। संघ ने दूध खरीद का मूल्य लग भग दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए है। यह शुक्रवार से ही लागू होंगे।
Published on:
10 Mar 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
