15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरस घी 20 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, नई दरें शनिवार सुबह से होगी लागू

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दामों में 20 रुपए प्रति लीटर की कमी की है।

2 min read
Google source verification
saras ghee

saras ghee

जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दामों में 20 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। यह कमी सरस घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स के लिए की गई है। नई दरें शनिवार सुबह से लागू होंगी।

डेयरी फैडरेशन के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक अब 460 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर 440 रुपए में मिलेगा।

जबकि आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 231 रुपए 50 पैसे के स्थान पर अब 221 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। पांच लीटर का टिन पैक 2300 रूपए के स्थान पर अब 2200 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार सरस घी का 15 किलो का टिन पैक 7050 रुपए के स्थान पर 6750 रुपए मेें मिलेगा।

सरस के गाय के घी के कंज्यूमर पैक, पांच लीटर टिन पैक और में 15 किलोग्राम टिन पैक में के दामों में भी 20 रुपये प्रति लीटर / किलोग्राम की दर से कमी की गई है। गाय के घी का एक लीटर का मोनोकार्टन पैक 500 रुपए के स्थान पर अब 480 रुपए में मिलेगा।

PHOTOS : बेहद सर्द हुई शेखावाटी की रातें, शादी में ठिठुरते दूल्हा-दुल्हन को भी लेना पड़ा अलाव का सहारा

सोहराबुद़़दीन-तुलसी एनकाउंटर केस : 29 नवम्बर से शुरू होगी ट्रायल, सीबीआई ने जारी की पहले 26 गवाहों की लिस्ट

Video: नाहरगढ़ सुसाइड: ‘पद्मावती‘ और ‘अल्लाह के बंदे हैं हम‘ में उलझी पुलिस? दोस्तों के यहां जाने की कहकर घर से निकला था चेतन

अब डरें नहीं, लगाएं बैंकों की मनमानी पर लगाम... क्योंकि RBI ने लिखे हुए नोट ना लेने के नियम से किया है इंकार

गौरतलब है कि 15 नवंबर को शादी के सीजन को देखते हुए जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दामों में कमी की थी। डेयरी ने शादी ब्याह के साथ ही अपनी दूध खपत के बड़े उपभोक्ताओं की भारी मांग को देखते हुए अपने टोन्ड और गोल्ड दूध के बल्क मिल्क पैक के दाम फिलहाल एक महीने के लिए कम कर दिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग