
panchayat election
जयपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय ने करौली जिले की राेंडकला ग्राम पंचायत समिति के सरपंच चुनाव में पिछले बीस साल से ओबीसी वर्ग रोस्टर नहीं देने पर नोटिस जारी किया है। रूपसिंह गुर्जर एवं अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें कहा कि 2020 के चुनाव में भी ग्राम पंचायत को ओबीसी वर्ग को रोस्टर नहीं दिया है और सरपंच के लिए सीट एसटी के लिए आरक्षित की गई है।
याचिकाकर्ता के वकील हरिकिशन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत समित के सरपंच के चुनाव 17 जनवरी को होंगे और इसकी चुनाव प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस ग्राम पंचायत में पिछले बीस साल से कभी भी ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधि सरपंच नहीं बना है। जिस पर न्यायाधीश संगीत राज लोढा और न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल की खंडपीठ याचिका की प्रतिलिपि अतिरिक्त महाधिवक्ता गणेश परिहार को दिलवाते हुए जवाब देने का निर्देश है।
Published on:
05 Jan 2020 02:43 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
