27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के करबला क्षेत्र और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय

जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय खोले जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

May 14, 2023

CM Ashok Gehlot New District Big Gift

CM Ashok Gehlot New District Big Gift

जयपुर। जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति दी है। इनके लिए 98 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है।

दोनों चिकित्सालय में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 5 पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डेन्टल, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, डेन्टल टैक्नीशियन, नेत्र सहायक के 1-1 पद, चिकित्सा अधिकारी व लैब टैक्निशियन संवर्ग के 4-4 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम व रेडियोग्राफर संवर्ग के 2-2 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 15 पद, वार्ड बाॅय के 6 पद एवं सफाई कर्मचारी के 4 पदों सहित कुल 98 पदों के सृजित होंगे। इन सैटेलाइट चिकित्सालयों के खुलने से आमजन को नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
पांच जिलों में अल्पसंख्यक छात्रावास -
धौलपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, करौली और बांसवाड़ा में अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 नवीन अल्पसंख्यक छात्रावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गहलोत की स्वीकृति से 14 करोड़ रुपए की लागत से छात्रावासों का निर्माण होगा। प्रत्येक छात्रावास में 50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता रखी गई है। छात्रावासों में रहकर अल्पसंख्यक विद्यार्थी सुगमता से शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग