28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतीश पूनियां श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के दौरे पर, बेरोजगारों युवाओं के साथ कुठाराघात का आरोप लगाया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के दौरे पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती के लिए काम करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 27, 2022

jaipur

Satish Poonia

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के दौरे पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती के लिए काम करने के निर्देश दिए। सरदारशहर में मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कहा कि रीट की परीक्षा को लेकर सदन में और सदन के बाहर मुखरता से चर्चा होती है, लेकिन जिस तरीके से रीट की परीक्षा में नकल के संगठित गिरोह ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है और कांग्रेस सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है


किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी —
पूनिया ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के किसानों से और युवाओं से वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा के मामले में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जनता को भ्रम में रखा। राजस्थान के लाखों बेरोजगारों ने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के अरमान के साथ परीक्षा दी। रीट, जेईएन, सब इंस्पेक्टर इन सभी परीक्षाओं को लेकर सवाल खड़े हुए। यह विरोधाभास है उस समय के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा यह कहते थे कि पर्चा लीक नहीं हुआ, केवल विपक्ष इसको मुद्दा बना रहा है, लेकिन एसओजी के अनुसंधान ने यह प्रमाणित कर दिया कि पर्चा लीक हुआ हैl

पूरी परीक्षा प्रणाली पर सवाल
पूनिया ने कहा कि 35 लोगों की गिरफ्तारी और उसके बाद एसओजी की पूछताछ में यह स्वीकारोक्ति होना कि शिक्षा संकुल के परीक्षा संग्रहण केंद्र से पेपर बाहर आया और काफी लोगों तक गया। यह पूरी परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करता है, इसलिए जरूरत इस बात की है इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच हो, राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब बदनाम हो चुकी है, सरकार की नीयत ठीक नहीं है, इस मामले में कांग्रेस सरकार बड़े मगरमच्छों को बचाने की कोशिश करेगी।