31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वकालिक 10 श्रेष्ठ भारतीय फिल्मों में ‘पथेर पांचाली’ शीर्ष पर

जनमत संग्रह : मुख्यधारा के बजाय समानांतर फिल्मों पर ज्यादा रहा फोकस 'शोले' को 10वां स्थान, राज कपूर की कोई फिल्म नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Oct 21, 2022

सर्वकालिक 10 श्रेष्ठ भारतीय फिल्मों में 'पथेर पांचाली' शीर्ष पर

सर्वकालिक 10 श्रेष्ठ भारतीय फिल्मों में 'पथेर पांचाली' शीर्ष पर

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षक संघ के भारतीय चैप्टर (एफआइपीआरईएससीआइ) ने जनमत संग्रह से भारतीय सिनेमा के इतिहास की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची जारी की है। इनमें सत्यजित राय की बांग्ला फिल्म 'पथेर पांचाली' (1955) शीर्ष पर है। बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सुर्खियां बटोरी थीं। निर्देशक के रूप में सत्यजित राय की यह पहली फिल्म थी।

भारत के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर की किसी फिल्म को इस सूची में स्थान नहीं मिला है। सूची में हिंदी की सबसे ज्यादा पांच फिल्में हैं। तीन फिल्में बांग्ला और एक-एक मलयालम तथा कन्नड़ की हैं। जनमत संग्रह में मुख्यधारा की फिल्मों के बजाय समानांतर फिल्मों पर फोकस ज्यादा रहा। मुख्यधारा की सबसे कामयाब फिल्म 'शोले' को 10वां स्थान मिला है। गुरुदत्त की क्लासिक 'प्यासा' इससे एक पायदान ऊपर है।

गोपनीय ढंग से जनमत संग्रह
एफआइपीआरईएससीआइ की स्थापना 1930 में हुई थी। यह संगठन कान्स, वेनिस, टोरंटो और विएना जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार वितरण करता है। इसके 30 सदस्यों ने गोपनीय ढंग से जनमत संग्रह किया। तमिल की कोई फिल्म सूची में नहीं है। हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा फिल्में इसी भाषा में बनती हैं।

ये हैं 10 सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्में











स्थानफिल्मभाषानिर्देशक
































































1.पथेर पांचाली (1955)बांग्लासत्यजित राय
2.मेघे ढाका तारा (1960)बांग्लाऋत्विक घटक
3.भुवन शोम (1969)हिंदीमृणाल सेन
4.इलिप्पथ्यम (1981)मलयालमअडूर गोपालकृष्णन
5.घाटश्रद्धा (1977)कन्नड़गिरीश कसरवली
6.गरम हवा (1973)हिंदीएम.एस. सथ्यू
7.चारूलता (1964)बांग्लासत्यजित राय
8.अंकुर (1974)हिंदीश्याम बेनेगल
9.प्यासा (1957)हिंदीगुरुदत्त
10.शोले (1975)हिंदीरमेश सिप्पी
Story Loader