scriptsave earth का दिया संदेश | save earth. msg for save earth | Patrika News
जयपुर

save earth का दिया संदेश

संयुक्त राष्ट्र दिवस पर शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर मदर अर्थ प्रोजेक्ट के लगाए गए स्कल्पचर पर आयोजित किया गया।

जयपुरSep 25, 2021 / 12:00 am

Rakhi Hajela

save earth का दिया संदेश

save earth का दिया संदेश

मानव कर रहे प्रकृति से खिलवाड़ इसलिए
हो रहा प्रकृति का विनाश

जयपुर। संयुक्त राष्ट्र दिवस पर शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर मदर अर्थ प्रोजेक्ट के लगाए गए स्कल्पचर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मदर अर्थ प्रोजेक्ट की राष्ट्रीय निदेशक लक्ष्मी सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी को बचाए रखना था। लक्ष्मी सक्सेना ने पांच तत्वों से बने मानव शरीर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति से निर्मित हम मनुष्य प्रकृति की अवहेलना करते जा रहे हैं और परिणाम स्वरूप प्रकृति का विनाश हो रहा है। कार्यक्रम में कानोडिया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सीमा अग्रवाल, आरएफएस डॉ. महेश तिवारी, डॉ. सारिका कौल, भवानी शंकर जावडा समेत कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सीमा अग्रवाल ने उपस्थित अतिथि और छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्तिगत रूप से कार्य करने की और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कहा। इस मौके पर जिमी बैंड ने अपने संगीत के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की। वहीं डॉ. सारिका कौल ने अपने विभाग की शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्राओं द्वारा पैराशूट पर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सन्ंदेश को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेश तिवारी ने फाइव पी की बात करते हुए पृथ्वी, प्रकाश, पानी, प्राणी और पवन की प्रासंगिकता को बताया। मंच संचालन कनोडिया कॉलेज के भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बागेश्वरी ने किया।

Home / Jaipur / save earth का दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो