जयपुरPublished: Jul 10, 2023 05:23:52 pm
Nupur Sharma
Sawan Somwar 2023: नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य सड़क पुरानी तहसील के पास स्थित रियासत काल से भी प्राचीन गरवान सिद्ध बाबा मंदिर में बने शिव पार्वती परिवार मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं व दूरदराज गांवों के भक्तों की अपार श्रद्धा व आस्था हर दिन जुड़ी हुई है।
नीमराणा/पत्रिका। Sawan Somwar 2023: नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य सड़क पुरानी तहसील के पास स्थित रियासत काल से भी प्राचीन गरवान सिद्ध बाबा मंदिर में बने शिव पार्वती परिवार मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं व दूरदराज गांवों के भक्तों की अपार श्रद्धा व आस्था हर दिन जुड़ी हुई है। लेकिन सावन माह में यहां मंदिर में सुबह से ही बम बम ओम नम: शिवाय हर हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश योगी, रामसिंह योगी पूर्व थानेदार, लक्ष्मीनारायण योगी,रामस्वरूप योगी, महावीर योगी ने बताया कि गरवान बाबा का प्राचीन मंदिर नीमराणा की बसावट से पहले का बना हुआ है ।