
स्कूल फीस बढ़ोतरी निरस्त करने की मांग, ज्ञापन दिया
स्कूल फीस बढ़ोतरी निरस्त करने की मांग
जयपुर।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने और शिक्षा विभाग की ओर से बार बार निर्देश जारी करने के बाद भी स्कूल फीस और ऑनलाइन परीक्षाओं का विकल्प नहीं दिए जाने को लेकर निजी स्कूलों और अभिभावको के बीच विवाद जारी है। शनिवार को इसी मुद्दे को लेकर अभिभावक एकता आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय अभिभावकों के साथ दुर्गापुरा स्थित विद्यास्थली स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन को अपना ज्ञापन दिया। मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि विद्यास्थली स्कूल के करीब 125 अभिभावकों ने अभिभावक एकता संघ की हेल्पलाइन 9309333662 पर स्कूल से संबंधित मामलों में शिकायतें दर्ज करवाई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए हमने स्कूल की प्राचार्य संध्या सिंह से मिलकर उन्हें सभी समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान कोविड काल में स्कूल की ओर से की गई फीस बढ़ोतरी वापस लेने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए फीस एक्ट 2016 को लागू करने की मांग की गई। विजयवर्गीय के मुताबिक प्राचार्या संध्या सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह अभिभावकों की बात मैनेजमेंट तक पहुंचाएंगी। इस अवसर पर स्कूल के अभिभावक सुनील गांधी, भूपेंद्र सिंह, अजीत कुमार जैन, सुनीता कुमावत, नकुल बालोदिया, भावना शर्मा, सत्येंद्र सिंह, एसएन सेठी,विजय पाटनी,अंबर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
राहुल की हैट्रिक से जीता वद्र्धमान क्लब
जयपुर। राहुल नेगी 15 रन पर तीन विकेट की शानदार हैट्रिक की बदौलत यहां खेले जा रहे समर कप अंडर-17 में वद्र्धमान क्लब ने पिंक सिटी क्लब को 132 रन से करारी शिकस्त दी। वद्र्धमान क्लब पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 312 रन बनाकर ऑल आउट हो गईञ जिसमें यश बघर ने 73 और यश ने 57 रन का योगदान दिया। पिंक सिटी की ओर से रोशन ने 4 और हिमांशु ने तीन विकेट लिए। जवाब में राहुल 15/3 ओर आकाश 22/2 की शानदार गेंदबाजी की मदद से पिंक सिटी की टीम 33.4 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।
Published on:
12 Mar 2022 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
