
जयपुर/बीकानेर। राज्य सरकार ने शिक्षा निदेशालय को राज्यभर के सरकारी स्कूलों तथा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भरने की स्वीकृति दी है।
राज्य में कुल 13 हजार 398 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संविदा पर लगाए जाएंगे। इसमें शिक्षा निदेशालय को अपने स्तर पर भर्ती का अधिकार दिया गया है। संविदा पर एक साथ इतने पदों पर भर्ती की पहली बार स्वीकृति दी गई है।
राज्य में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की वर्षों से भर्ती नहीं हुई है। इससे स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बिना ही संचालित हो रही हैं। गांवों में कई स्कूलों की साफ-सफाई का कार्य विद्यार्थी ही करते हैं।
राज्य सरकार ने सेवानिवृत कार्मिकों को संविदा पर वापस लगाने अथवा संविदा कार्मिकों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। अब शिक्षा निदेशालय के स्तर पर संविदा पर कार्मिकों की भर्ती कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएंगे।
संस्कृत शिक्षा में 1829 अध्यापकों को मिली नियुक्ति
संस्कृत शिक्षा में बुधवार को 1 हजार 829 प्रथम लेवल के अध्यापकों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए। मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में काफी समय से अध्यापकों की कमी चल रही थी। अब नए शिक्षकों से संस्कृत शिक्षा को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि अध्यापक लेवल द्वितीय के 571 पदों के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है तथा अध्यापक ग्रेड द्वितीय और स्कूल प्राध्यापक के 134 पदों को भी शीघ्र भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजी है।
वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी के 934 पदाें पर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके तहत अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र मांगे हैं। सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 21 फरवरी तक शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के साथ जमा करा सकेंगे। पात्रता की जांच के बाद स्पष्ट पाए गए पात्र अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे।
Updated on:
08 Feb 2018 11:53 am
Published on:
08 Feb 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
