
जयपुर।
शिक्षा समाज का ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जितने नए आयाम विकसित किए जाएं, उतने ही कम पड़ते हैं। रोटी-कपड़ा-मकान के बाद जीवन में सर्वप्रथम शिक्षा ही जरूरी होती है। हमारे समाज में अभी भी शिक्षा के प्रति लोगों का रूझान कम है। इस कारण इसका प्रसार भी कम ही है। शिक्षा में नए अभिनव प्रयोग विकसित करने के उद्देश्य से राहत संगठन की शुरुआत स्कूल के ही छात्रों द्वारा की गई है।
'राहत' शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम विकसित करने और शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने वाला छात्र नेतृत्व वाला एक संगठन है। जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल की 12 वीं कक्षा की छात्रा गौरी शर्मा, विनीशा जैन, और दीया वाधवा द्वारा संचालित राहत संगठन राजस्थान में बच्चों को शिक्षा दिलाने का प्रयास करता है। इसका उद्देश्य उन मुद्दों को संबोधित करना है जो ग्रामीण शिक्षा में आम हैं। संगठन का लक्ष्य एक साथ, बेहतर बुनियादी ढांचा बनाना, आजीवन सीखने को प्रेरित करना और शिक्षा को बदलना है।
संगठन द्वारा मालवीया नगर, जयपुर के "विद्या भवन" को इन बच्चों द्वारा फिर से रंग दिया गया था और अक्टूबर 2022 के महीने में छात्र-छात्राओं की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक पुस्तकों, कॉपियों और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ दान किया गया।
'राहत' संगठन से जुड़े छात्रों का कहना है कि शिक्षा के स्तर को अधिकाधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने और 'कोई व्यक्ति निरक्षर ना रहे' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
Published on:
27 Oct 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
