26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों को मछली के 38 करोड़ साल पुराने अवशेष में मिला दिल

जय विज्ञान : जबड़े और रीढ़ वाले जीवों के विकास पर शोध के दौरान खोज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Sep 19, 2022

ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों को मछली के 38 करोड़ साल पुराने अवशेष में मिला दिल

ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों को मछली के 38 करोड़ साल पुराने अवशेष में मिला दिल

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में वैज्ञानिकों को 38 करोड़ साल पुराने मछली के अवशेष में दिल (380-million-year fossil of a fish) मिला है। यह खोज कर्टिन यूनिवर्सिटी (Curtin University) के वैज्ञानिकों की टीम ने की, जो जबड़े और रीढ़ वाले जीवों के विकास पर शोध कर रही है। मछली के अवशेष में पेट, आंतें और लिवर भी शामिल हैं। ये अंग शार्क की आंतरिक संरचना से मेल खाते (Organs resembling the anatomy of a shark) हैं।
साइंस पत्रिका (Journal Science) में प्रकाशित रिपोर्ट ने बताया गया कि यह दिल आर्थियोडायर परिवार (Arthrodire family) की मछली का है, जो 25.8 करोड़ साल पहले लुप्त हो गई थी। यह जीवाश्म जबड़े वाली मछली के मौजूदा अवशेषों में सबसे पुराना है। दिल अंग्रेजी अक्षर एस के आकार (S-shaped) का है। इसमें दो चैंबर हैं। इसके आधार पर शोधकर्ता इस मछली और आधुनिक शार्क के बीच समानताएं खोज रहे हैं।

मुंह में दिल
कर्टिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केट ट्रिनाज्स्टिक (Professor Kate Trinajstic) ने कहा, विकास छोटे-छोटे कदमों की कड़ी होता है, लेकिन यह प्राचीन अवशेष दिखाते हैं कि बिना जबड़े और जबड़े वाले जानवरों के बीच काफी लंबा अंतर था। इन मछलियों का दिल उनके मुंह में होता था।

जैसे किसी जीवाश्म विज्ञानी का सपना...
अवशेष पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Kimberley region of western Australia) के गोगो फॉर्मेशन (Gogo Formation) में पाए गए। यह इलाका विशिष्ट पेड़-पौधों के अवशेषों के लिए जाना जाता है। फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी (Flinders University) के प्रोफेसर जॉन लॉन्ग (Professor John Long) ने कहा, यह किसी जीवाश्म विज्ञानी के सपने जैसी चीज है (Truly the stuff of a palaeontologist's dreams)।