13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास पर मुहर, महंगाई पर जनता का मोदी को जवाब: डोटासरा

जयपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा हैं कि दोनों उपचुनावों में कांग्रेस की जीत सरकार के विकास पर जनता की मुहर है और ये महंगाई पर मोदी को जवाब भी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 02, 2021

govind singh dotasara

govind singh dotasara

जयपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा हैं कि दोनों उपचुनावों में कांग्रेस की जीत सरकार के विकास पर जनता की मुहर है और ये महंगाई पर मोदी को जवाब भी है। डोटासरा ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि धनतेरस के दिन कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, दोनों विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को भारी अंतर से हराया है तथा सवेरे ही रीट परीक्षा का परिणाम जारी होने से 31 हजार युवकों को नौकरी हासिल होने की राह खुली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता की जिस प्रकार से सेवा की है तथा राज्य सरकार ने जनता को सुशासन के माध्यम से राहत प्रदान की उस पर मतदाताओं ने अपनी मुहर लगाकर कांग्रेस को विजयी बनाया है। उन्होंने कहा कि इन विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस की जीत दो मुद्दों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, कोरोना महामारी के दौरान जो बेहतरीन प्रबन्धन किया जनता को मुफ्त इलाज, मुफ्त दवा की सुविधा प्रदान की तथा युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया, इसी का परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में होने वाले सभी चुनावों में लगातार जीत रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने जनता से जिस प्रकार वादाखिलाफी की है, महंगाई देश में चरम पर है, युवाओं को रोजगार देने में असफल रही, अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई, विदेश नीति विफल हो गई, पड़ोसी देश भारत की सीमाओं में अतिक्रमण कर रहे हैं, इसका विश्लेषण कर जनता ने भारतीय जनता पार्टी को केन्द्र की विफलताओं के आधार पर नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता के साथ ही पूर्व में हुए पंचायत समितियों के चुनावों में कांग्रेस को मिली जीत इस बात का संकेत है कि प्रदेश में राज्य सरकार के विरूद्ध एंटी इंकम्बेन्सी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राय: यह पाया जाता है कि सरकार का आधा कार्यकाल गुजरने के बाद विपक्ष को सफलता मिलने की संभावना रहती है, वर्ष 2013 से 2018 के मध्य भाजपा शासन के दौरान प्रदेश में 8 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए थे जिनमें 6 पर कांग्रेस विजयी हुई थी किन्तु कांग्रेस शासन के दौरान जो 7 विधानसभाओं के उपचुनाव हुए उनमें 5 विधानसभाओं में कांग्रेस विजयी रही, जो प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सुशासन का स्पष्ट उदाहरण है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग