21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव 2023: चुनाव अधिकारियों के सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का दूसरे चरण 24 जुलाई से

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं से अवगत करवाने के लिए सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का द्वितीय चरण आयोजित किया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
nirvachan_vibhag_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में रिटर्निंग अधिकारियों के चारदिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का दूसरा चरण हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में सोमवार 24 जुलाई से शुरू होगा ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं से अवगत करवाने के लिए सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का द्वितीय चरण आयोजित किया जा रहा है। जिससे कि निर्वाचन संबंधित कार्यों, आयोग के दिशा-निर्देशों को समझने में आसानी हो सके तथा आगामी चुनाव सुगमता से सम्पादित हो सकें।


गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का यह दूसरा चरण है, जो कि 24 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होगा। इसमें पहले चरण के बाद शेष रहे 100 रिटर्निंग अधिकारी बैच-3 एवं बैच-4 के रूप में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का पहला चरण 10 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जिसमें 100 रिटर्निंग अधिकारियों ने भाग लिया था।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर सुधांशु गौतम, अशोक प्रियदर्शी, प्रभास दत्ता, वी.राघवेन्द्र, एन.एन. बुटोलिया, शशि शेखर रेड्डी, शालिनी चेतल, मधुसुदन शर्मा द्वारा निर्वाचन संबंधी पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा।


इस दौरान पेड न्यूज एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, प्रत्याशी नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी, नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, व्यय अनुरीक्षण एवं जिला चुनाव प्रबंधन योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर भी गहन जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं।