16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से मिले न्यायाधीश

मुख्यमंत्री ने दिलाया शीघ्र समाधान का भरोसा

less than 1 minute read
Google source verification
pawan_garg.jpg

जयपुर। राजस्थान न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जिला जज काडर के न्यायिक अधिकारी पवन गर्ग, उपाध्यक्ष एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार शैलेन्द्र व्यास, महासचिव महेंद्र प्रताप बेनीवाल के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री से मिलने वाले न्यायिक अधिकारियों में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेम राजेश, अमित कडवासरा,सदस्य प्रेम धनवाल , रिधिमा शर्मा भी शामिल थे। न्यायिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि न्यायिक अधिकारीयों को वाहन के लिए 50 ली. पेट्रोल/डीजल की जगह 100 ली. पेट्रोल/डीजल उपलब्ध करवाया जाए, न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक न्यायिक अधिकारी को पीएसओ उपलब्ध करवाया जाए। इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों के आवासों की सुरक्षा, न्यायिक अधिकारियों के निवास स्थानो पर गृह कार्य के लिए सहायक के एवज में न्यायिक मजिस्ट्रेट को 20,000 रुपए, जिला न्यायाधीश संवर्ग के अधिकारियों को 30,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए। साथ ही नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं भी दीं।