
तस्वीरों में देखें कैसे परिषद और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया भूमि अवाप्ति का विरोध
एसएमएस अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टावर को लेकर विरोध शुरू हो गया है। जिसे रोकने के लिए बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल लिया है। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज महाराजा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। आइपीडी टावर के लिए महाराजा कॉलेज की 10000 वर्ग मीटर जमीन ा अध्रिगहण प्रस्तावित है। जिसका यह छात्रसंगठन विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर विभागीय स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन भूमि अधिग्रहण से ठीक पहले परिषद और एनएसयूआई ने यह विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान पुलिस ने दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और थाने ले गई। दोनों संगठनों के तकरीबन एक एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों संगठनों के विवि इकाई अध्यक्षों ने एलान किया कि वह भूमि अवाप्त नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन उग्र करेंगे।
तस्वीरों में देखिए किस तरह दोनों संगठनों के कार्यकर्ता एक मुद्दे पर कर रहे एक साथ प्रदर्शन-
Published on:
13 Jul 2022 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
