
Rajasthan Weather : बूंदी शहर में सुबह से ही सूर्य बादलों की ओट में रहा। सर्द मौसम का अहसास लोगों को दिनभर सताता रहा।

Rajasthan Weather : सर्दी से बचाव करते लोग।

Rajasthan Weather : राजस्थान के सीकर में सर्दी में मन को लुभाने वाली तस्वीर।

Rajasthan Weather : भीलवाड़ा में सर्दी से बचाव करते लोग।

Rajasthan Weather : अजमेर में बुधवार को सर्दी की रंगत नजर आई। सुबह से ही सूरज बादलों के बीच छुपा रहा। दिन में कभी कभार मामूली धूप निकली लेकिन गलन बरकरार रही। कोटड़ा स्थित एक कॉलेज परिसर में अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाती छात्राएं।

Rajasthan Weather : यह तस्वीर सीकर शहर के जयपुर-झुंझुनूं बाइपास स्थित एक खेत की है। सर्द रात के बाद जब सुबह की धूप खिली तो खेत में उगी फसल पर जमी ओस की बूंदें सितारों की तरह जगमगाती नजर आईं। बुधवार को फतेहपुर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। फोटो: पंकज पारमुवाल