18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : तस्वीरों में देखें राजस्थान की सर्दी, मचल जाएगा दिल

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction किया है कि राजस्थान के 7 जिलों कल 22 दिसम्बर को बारिश होगी। इसके अतिरिक्त शेष जिलों में बारिश की संभावना काफी कम है। पर राजस्थान के कई जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। बुधवार को फतेहपुुर का न्यूनतम तापमान राजस्थान में सबसे कम रहा। तस्वीरों में देखें राजस्थान की सर्दी, मचल जाएगा आपका दिल।

2 min read
Google source verification
rajasthan_weather_6.jpg

Rajasthan Weather : बूंदी शहर में सुबह से ही सूर्य बादलों की ओट में रहा। सर्द मौसम का अहसास लोगों को दिनभर सताता रहा।

rajasthan_weather_5.jpg

Rajasthan Weather : सर्दी से बचाव करते लोग।

rajasthan_weather_3.jpg

Rajasthan Weather : राजस्थान के सीकर में सर्दी में मन को लुभाने वाली तस्वीर।

rajasthan_weather_4.jpg

Rajasthan Weather : भीलवाड़ा में सर्दी से बचाव करते लोग।

rajasthan_weather_2.jpg

Rajasthan Weather : अजमेर में बुधवार को सर्दी की रंगत नजर आई। सुबह से ही सूरज बादलों के बीच छुपा रहा। दिन में कभी कभार मामूली धूप निकली लेकिन गलन बरकरार रही। कोटड़ा स्थित एक कॉलेज परिसर में अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाती छात्राएं।

rajasthan_weather_1.jpg

Rajasthan Weather : यह तस्वीर सीकर शहर के जयपुर-झुंझुनूं बाइपास स्थित एक खेत की है। सर्द रात के बाद जब सुबह की धूप खिली तो खेत में उगी फसल पर जमी ओस की बूंदें सितारों की तरह जगमगाती नजर आईं। बुधवार को फतेहपुर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। फोटो: पंकज पारमुवाल