समाज में अब किसी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है। हर तरफ मौके की तलाश में लगे लोग खासतौर पर औरत को शिकार बनाने के लिए तैयार रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में। जहां एक चार बच्चों की मां को भी दरिंदों ने नहीं छोड़ा। बल्कि दो महीने में इतनी दफा उसका शिकार बनाया कि आखिर उसको लोकलाज छोड़ पुलिस के सामने आना पड़ा।
जयपुर
समाज में अब किसी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है। हर तरफ मौके की तलाश में लगे लोग खासतौर पर औरत को शिकार बनाने के लिए तैयार रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में। जहां एक चार बच्चों की मां को भी दरिंदों ने नहीं छोड़ा। बल्कि दो महीने में इतनी दफा उसका शिकार बनाया कि आखिर उसको लोकलाज छोड़ पुलिस के सामने आना पड़ा।
खोह नागोरियान थाने में 25 जुलाई 2018 को पीड़ित महिला थाने पहुंची। उसने जो दास्तां पुलिस को बताई तो एक बार वह भी यकीन करने में गच्चा खा गई। हालांकि जब उसकी बताई घटना की जानकारी जुटाई तो मामला साफ हो गया, खौफनाक दास्तान सरकारी कागजों में दर्ज हो गई।
दरअसल पेट पालने की मजबूरी कहें या हालात सुधारने की कवायद। महिला अपने चार बच्चों के परिवार के साथ उत्तरप्रदेश से जयपुर में किराए से रहने आ गई। यहां की जिंदगी यूपी से आसान लगी और सरकारी सुविधाओं की हालत देखी तो अपनी बुजुर्ग मां को यहीं बुला लिया, लेकिन उसको क्या पता था कि कुछ लोग सिर्फ मौके की तलाश में घूम रहे है। ये मौका उसकी मां के आने के बाद सामने वालों को मिल गया।
दरअसल बुजुर्ग मां को जब महिला लेकर आई तो उसने आसपास सरकारी योजना के फायदे के लिए संपर्क किया। नजदीक ही एक युवक मोहसिन मिल गया, जिसने लोन दिलाने का भरोसा दिलाया और पूरे परिवार को भरोसे में ले लिया। मोहसिन का घर में आना जाना हो गया और बातचीत भी होने लगी। एक दिन जब वह घर में अकेला था तो उसने महिला को फोन कर मां के बुलाए जाने की बात कही। इस पर महिला मोहसिन के घर चली गई। उसे पता नहीं था कि मोहसिन पहले से उसके मेडिकल कराया है। वहीं मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।
साथ गलत काम करने के लिए योजना बनाकर बैठा है। जब वह अंदर घुस गई तो मां के पास ले जाने के लिए कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की। उसने मजबूरी समझ चुप्पी साध ली, लेकिन मोहसिन ने दूसरे दिन आकर अपने मोबाइल पर उसकी नग्न वीडियो बताया और सबको बताने की धमकाकर रोजाना मौका देखकर दुष्कर्म करने लगा।
एक दिन उसको कानोता बांध पर ले गया,वहां पहले से उसके तीन दोस्त और भी मौजूद थे। उन्होंने बारी—बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। यहां तक की विरोध करने पर उसकी अश्लील क्लिपिंग और दोस्तों में बांटने के लिए धमकाया। बीते दो महीने में महिला की जिंदगी चारों युवकों के हाथों में उलझ गई थी। महिला को मर्जी आए वहीं पर बुलाते और उसके साथ दुष्कर्म करते। आखिरकार परेशान होकर महिला ने खुद को पुलिस के सामने खड़ा कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।