27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चयनित अभ्यार्थियों ने दिया मुख्य सचिव को ज्ञापन

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 में अंतिम चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 07, 2021

चयनित अभ्यार्थियों ने दिया मुख्य सचिव को ज्ञापन

चयनित अभ्यार्थियों ने दिया मुख्य सचिव को ज्ञापन



जयपुर, 7 जुलाई
पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 में अंतिम चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द कोर्ट से भर्ती का निस्तारण करवाने की मांग की। पुस्तकालय संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कमल कनावरिया ने बताया बेरोजगार युवाओं ने केआर गुर्जर और अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टे्रट में जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन सौंपा। अभ्यार्थियों का कहना था कि उनकी भर्ती का मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए जल्द से जल्द से एसओजी की जांच रिपोर्ट कोर्ट में भेजी जाए जिससे अंतिम चयनित बेरोजगार पुस्तकालयाध्यक्षों को जल्द नियुक्ति दी जाए। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल कनवारिया ने बताया कि 29 दिसम्बर 2019 को आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। 700 पदों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए 87 हजार से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसके बाद फिर से 19 सितंबर 2020 को परीक्षा का आयोजन किया गया और 25 मार्च 2021 को अंतिम परिणाम जारी किया गया। कनवारिया ने कहा कि चयनित अभ्यार्थी कई बार सोश मीडिया का सहारा लेकर भी अपना कैम्पेन चला चुके हैं लेकिन परिणाम जारी होने के बाद भी चयनित अभ्यार्थियों को नौकरी नहीं मिल सकी है। कनवारिया ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए पुस्तकालयाध्यक्षों के आने से जर्जर पड़ चुके पुस्तकालयों का विकास होगा साथ ही स्कूल में पुस्तकालय संचालन, छात्रों को पाठ्यसामग्री के वितरण आदि काम बिना परेशानी हो सकेंगे।