
मुहाना थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने उधारी नहीं चुकाने वालों से परेशान होकर सुसाइड़ कर लिया। सुसाइड़ करने से पहले पीडि़त ने एक सेल्फी विडियो बनाया और उसमें उन लोगों का जिक्र किया जिन लोगों से वह रुपए मांगता था। मौत क बाद जब विडियो सामने आया तो अब मृतक के बेटे कुलदीप ने दो लोगों के खिलाफ मुहाना थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसएचओ मुहाना राजेश सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक कुलदीप मंडी में फल का कारोबार करता था। वह बड़ा व्यापारी था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने कुछ लोगों को रुपए दिए थे। रुपए दिए थे और समय बीत जाने पर भी ये रुपए वापस नहीं आ रहे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया भी कुछ दिनों से कुलदीप डिप्रेशन में थे। गुरुवार सवेरे चार बजे कुलदीप कार लेकर घर से निकले और सवा चार बजे बेटे लक्ष्मण को सुसाइड़ करने का मैसेज कर दिया। कुलदीप के नंबर से लक्ष्मण को एक सेल्फी विडियो भी आया। उसमें कुलदीप ने अनिल और ताराचंद उर्फ कालू पर मुकदमा दर्ज कराया है। दोनो से करीब बीस लाख रुपए से भी ज्यादा रकम लेने की बात कही गई है।
कार के पास ही पडा था शव -
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सवा चार बजे जब बेटे को मैसेज आया तो उस मैसेज के बाद बेटे ने पिता की तलाश शुरु की। कुलदीप का शव घर से कुछ ही दूरी पर उस जगह पर मिला जहां पर वे रोज सवेरे वॉक पर जाते थे। शव से चोट के निशान पुलिस को नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट पुलिस के पास है। परिजनों का आरोप है कि रुपए नहीं मिलने के कारण सुसाइड़ कर लिया। उधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सुसाइड़ के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
04 Nov 2017 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
