20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज से बिजली लेकर बेच रहे बिजली, राजस्थान लेगा अपना ‘हिस्सा’

अभी तक कंपनियों को पूरी सौर ऊर्जा दूसरे राज्यों में बेचने की है छूट

2 min read
Google source verification
सूरज से बिजली लेकर बेच रहे बिजली, राजस्थान लेगा अपना 'हिस्सा'

सूरज से बिजली लेकर बेच रहे बिजली, राजस्थान लेगा अपना 'हिस्सा'

जयपुर। प्रदेश में सोलर प्लांट लगाकर दूसरे राज्यों में ही बिजली बेचने वाली विद्युत उत्पादन कंपनियों के लिए अब राजस्थान का भी 'हिस्सा' तय होगा। कुल बिजली उत्पादन में से अधिकतम 10 प्रतिशत बिजली देना अनिवार्य (नि:शुल्क) होगा। इसके लिए सोलर पॉलिसी में बदलाव की तैयारी चल रही है। अभी तक प्रावधान है कि यहां सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी चाहे तो पूरी बिजली राज्य के बाहर सप्लाई कर सकती है।

देश में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सोलर रिडिएशन 22 प्रतिशत है। इसके बाद गुजरात (18 प्रतिशत रेडिएशन) का नम्बर है। ऊर्जा विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री को भी इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और सस्ती बिजली लेने के लिए पॉलिसी में नया प्रावधान जोड़ने की जरूरत जताई।

अभी 5 लाख रुपए प्रति मेगावाट तक शुल्क
यहां सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनी यदि पूरी बिजली दूसरे राज्य में सप्लाई करती है तो उससे राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी डवलपमेंट फंड के रूप में शुल्क लिया जा रहा है। मार्च 2023 तक प्लांट लगाने वालों से 2 लाख प्रति मेगावाट (प्रति वर्ष) है। मार्च, 2024 तक 3 लाख रुपए, 2025 तक 4 लाख रुपए और मार्च 2026 तक प्लांट लगाने वालों से 5 लाख रुपए प्रति मेगावाट (प्रति वर्ष) लेने का प्रावधान है।

हम दे रहे 12 प्रतिशत बिजली, इसलिए यहां भी कवायद
-भाखडा नांगल, पोंग और देहर बांध पर हाइड्रो पावर (जलविद्युत) प्लांट बने हुए हैं। तीनों ही प्लांट से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा का बिजली शेयर निर्धारित है।
-इनमें से दो का कैचमेंट एरिया हिमाचल प्रदेश में है। इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार कुल उत्पादित बिजली में से कुछ 'शेयर' लेती है। राजस्थान के हिस्से में जितनी बिजली आती है,उसमें से 12 प्रतिशत बिजली बतौर शेयर हिमाचल प्रदेश को दी जा रही है।
-राजस्थान की जमीन पर लगने वाले सौर ऊर्जा प्लांटों के लिए भी इसी तरह का मैकेनिज्म लागू करने की जरूरत जताई जा रही है।

इस चिंता का तोड़ जरूरी
-बिजली को संग्रहित नहीं किया जा सकता है, ऐसे में यदि एक साथ सौर ऊर्जा मिलती है तो उसका तत्काल उपयोग संभव नहीं है। ग्रिड को संभालना मुश्किल होगा। इसके लिए अलग से मैकेनिज्म तैयार करना आसान नहीं।
-बिजली में शेयर लेंगे तो राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी डवलपमेंट फंड छोड़ना होगा या बहुत कम करना होगा। इस पर भी अध्ययन किया जा रहा है कि कहीं नया प्रावधान जोड़ना घाटे का सौदा तो नहीं होगा।
-कंपनियों को नया प्रावधान रास नहीं आया तो यहां निवेश की रफ्तार पर विपरीत असर पड़ने की आशंका।