
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद का जयपुर पहुंचने पर स्वागत
जयपुर। राज्य विधान सभा में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा की ओर से आज सवेरे 11 बजे से संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं विषय पर सेमिनार का आयोजन हो रहा है। सेमिनार का शुभारम्भ राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने किया। यह सेमिनार दो सत्रों में हो रही है। दूसरे सत्र में दोपहर में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री नीतिन जयराम गडकरी सेमिनार को सम्बोधित करेंगे। सेमिनार में स्पीकर डॉ सीपी जोशी के साथ सभी दलों के विधायक, मंत्री मौजूद है। वहीं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री गडकरी सेमिनार के बाद में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और उनसे विचार विमर्श करेंगे।
एयरपोर्ट पर आजाद का स्वागत
राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के जयपुर पहुचने पर विधायक संयम लोढा, रफीक खान, प्रोफ़ेशनल्स काँग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, प्रदेश कांग्रेस सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने उनका स्वागत किया। उनके साथ अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आजाद सवेरे 8:40 बजे जयपुर पहुंचें। इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे होटल मैरियट चले गए।
Published on:
13 Sept 2021 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
