
ट्रक चालकों के लिए हुआ सेमीनार का आयोजन
यातायात पुलिस जयपुर और टोहास (ट्रक ऑपरेटर्स हाईवे एमेनिटी सोसाईटी) के सहयोग से चैम्बर भवन ऑफ कॉमर्स में ट्रक चालकों के लिए यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली जैदी ने कहा कि किसी भी शहर की खूबसूरती वहां के यातायात व्यवस्था से दिखाई देती है। सभी वाहन चालकों को अनुशासन में रहकर वाहन का संचालन करना चाहिए स्वयं की तरफ से कोई गलती नहीं करनी चाहिए।
पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनखड़ ने कहा कि वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में रहकर वाहन चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इससे दुर्घटना का अंदेशा अधिक होता है। वाहन चालकों को समय-समय पर आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए। ट्रक चालकों की आंखो की जांच के लिए आज इस सेमीनार में हमने हैल्थचैक अप कैम्प भी लगवाया हैं। सदस्य सचिव टोहास परिवहन विभाग जयपुर भंवर लाल ने इस अवसर पर कहा कि यातायात पुलिस का यह कार्य सराहनीय है इसके लिए परिवहन विभाग हमेशा सहयोग देता रहेगा। आगे ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर करवाए जाएंगे। कार्यक्रम में श्री रामकृष्ण हॉस्पिटल के सहयोग से हैल्थ चैकअप केम्प का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा कार्यक्रम में आए ट्रक चालकों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एवं आंखो का चेकअप किया गया।कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम आए हुए अतिथियों, ट्रक चालकों, श्री
रामकृष्ण अस्पताल के डॉक्टरो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात उत्तर सैयद मुस्तफा अली जैदी, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात समस्त पुलिस निरीक्षक यातायात एव यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Published on:
29 Apr 2022 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
