15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संशोधित नियमों के विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापकों ने कमर कसी

संघर्ष समिति का किया गठन, अरस्तु ने दिया समर्थन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 18, 2021

संशोधित नियमों के विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापकों ने कमर कसी

संशोधित नियमों के विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापकों ने कमर कसी



जयपुर, 18 जुलाई
पदोन्नति नियमों में मनमाने संशोधन करने के विरोध में प्रदेश के शिक्षकों ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। रविवार को नियमों से प्रभावित होने वाले गणित, विज्ञान, कृषि, वाणिज्य, गृह विज्ञान आदि विषयों के वरिष्ठ शिक्षक विद्यानगर जयपुर में एकत्रित हुए। इन शिक्षकों का कहना था कि पदोन्नति के लिए नए सेवा नियमों से प्रदेश के हजारों वरिष्ठ अध्यापकों का व्याख्याता बनने से वंचित होना सुनिश्चित है। इसका नकारात्मक प्रभाव नीचे स्तर पर भी पड़ेगा। गैर विषय से पीजी करने वाले वरिष्ठ अध्यापकों की जब तक पदोन्नति नहीं होगी, वरिष्ठ अध्यापको के पद रिक्त होगा ही नहीं। जिसका दुष्परिणाम होगा कि तृतीय वेतन श्रृंखला में कार्यरत अध्यापकों की वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति के सपनों पर पानी फिर जाएगा। इन वरिष्ठ अध्यापकों ने बैठक में संघर्ष समिति के गठन का किया जिसे अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तु ने समर्थन दिया है। अरस्तु के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि वह संगठन के मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। अग्रवाल ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह नवगठित संघर्ष समिति से जुड़े, हो सकता आंदोलन लंबा चल सकता है लेकिन अंतिम विजय संघर्ष समिति की होगी।