IMD Alert : 2-3 से तीन घंटों में पाक सीमा से इन जिलों में आ रहा भीषण तूफान, अलर्ट जारी


IMD Rainfall Weather Forecast Alert : भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने देर रात तीन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: May 31, 2023 11:33:41 pm


IMD Rainfall Weather forecast Alert: भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने देर रात तीन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पाकिस्तान की तरफ बना परिसंचरण तंत्र ने हिमालय की पहाड़ियों से पलटकर दो से तीन घंटे में श्रीगंगानगर, बीकानेर और बीकानेर पहुंच रहा है। इस तंत्र के कारण इन इलाकों में जबरदस्त बारिश होगी। इसके साथ ही यहां पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

श्रीगंगानगर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान पर सक्रिय बादलों से ने श्रीगंगानगर पाक सीमा को पार कर लिया है और गरज चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। अगामी दो से तीन घंटों में रावला, घड़साना खाजूवाला, अनूपगढ़, पूगल, महाजन, विजयनगर के आसपास के भागों में तेज़ गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम कुछ जगहों पर तीव्र बारिश होगी। इसके साथ मध्य रात्रि से अन्य भागों में बादलों के फैलाव होने से बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी

mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1663952312761741312" >


बारिश ने तोड़ा 106 साल का रिकार्ड

राजस्थान बारिश ने 106 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मई महीने में 2023 में 13.6 मिलीमीटर की तुलना में 62.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई। ऐसी वर्षा 106 साल पहले 1917 में हुई थी। उस समय प्रदेश में 71.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। लंबी अवधि के औसत को लेकर बात करें तो राजस्थान में 358 फीसदी अधिक बारिश हुई है। मई में इस बार वर्षा 458 फीसदी रही। यह औसत 1971 और 2020 के आधार पर मापा जाता है।

यह भी पढ़ें

मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने तोड़ा 106 साल का रिकार्ड

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

दिल्ली छात्रसंघ चुनाव की आठ चक्र मतगणना पूरी, एबीवीपी चारों सीट पर आगेRahul Gandhi Jaipur Visit : कार छोड़ स्कूटी पर सवार हुए राहुल गांधी, महारानी कॉलेज से मानसरोवर तक किया सफर, देखें वीडियोबरसाना में राधाअष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की मौतIndia Reply To Pakistan UNGA: UN में भारत की पाकिस्तान को खरी - खरी, कहा - तुरंत खाली करो POKParineeti-Raghav Wedding: प्रियंका चोपड़ा के घर में आई आफत, परिणीति की शादी में नहीं होंगी शामिल!लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका, जनता दल (एस) NDA में शामिलIND vs AUS: 27 साल बाद मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत, कंगारुओं को 5 विकेट से हरायाG-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी (टीम जी-20) को जाता है- PM मोदी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.