IMD Alert : 2-3 से तीन घंटों में पाक सीमा से इन जिलों में आ रहा भीषण तूफान, अलर्ट जारी

IMD Rainfall Weather Forecast Alert : भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने देर रात तीन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।


IMD Rainfall Weather forecast Alert: भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने देर रात तीन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पाकिस्तान की तरफ बना परिसंचरण तंत्र ने हिमालय की पहाड़ियों से पलटकर दो से तीन घंटे में श्रीगंगानगर, बीकानेर और बीकानेर पहुंच रहा है। इस तंत्र के कारण इन इलाकों में जबरदस्त बारिश होगी। इसके साथ ही यहां पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

श्रीगंगानगर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान पर सक्रिय बादलों से ने श्रीगंगानगर पाक सीमा को पार कर लिया है और गरज चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। अगामी दो से तीन घंटों में रावला, घड़साना खाजूवाला, अनूपगढ़, पूगल, महाजन, विजयनगर के आसपास के भागों में तेज़ गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम कुछ जगहों पर तीव्र बारिश होगी। इसके साथ मध्य रात्रि से अन्य भागों में बादलों के फैलाव होने से बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी

 

https://twitter.com/hashtag/Ganganagar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


बारिश ने तोड़ा 106 साल का रिकार्ड

राजस्थान बारिश ने 106 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मई महीने में 2023 में 13.6 मिलीमीटर की तुलना में 62.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई। ऐसी वर्षा 106 साल पहले 1917 में हुई थी। उस समय प्रदेश में 71.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। लंबी अवधि के औसत को लेकर बात करें तो राजस्थान में 358 फीसदी अधिक बारिश हुई है। मई में इस बार वर्षा 458 फीसदी रही। यह औसत 1971 और 2020 के आधार पर मापा जाता है।

यह भी पढ़ें

मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने तोड़ा 106 साल का रिकार्ड

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा मंत्रालय से अधिस्वीकृत पत्रकार हैं। राजनीतिक और सामरिक मामलों में प्रिंट, टीवी और डिजिटल माध्यम से बराबर का दखल रखते हैं। जम्मू-कश्मीर, अयोध्या और लोकसभा चुनाव की रिपोर्टिंग बदस्तूर जारी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.