
अजमेर के केकड़ी में युवती से दुराचार, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरन दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मामले में युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में युवती ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पहले वह स्कूल में अध्ययनरत थी। उसी दौरान कोचिंग जाते समय एक युवक लगातार उसका पीछा करता था।
पीछा करने से रोकने पर युवक ने उसे बहला फुसलाकर उसके मोबाइल नम्बर ले लिए तथा मोबाइल पर बातें करना शुरु कर दिया। लगभग एक माह बाद जब वह परीक्षा देने अजमेर जा रही थी उस समय आरोपी युवक ने उसका बैग छीन लिया। बैग में उसके समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेज रखे हुए थे। बैग वापस लौटाने के लिए कहा तो सहेली के जरिए खुद के घर पर बुलाया तथा मारपीट की व जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
भर दिया जबरन मांग में सिंदूर
मोबाइल से आपत्तिजनक फोटोग्राफ खींचे तथा मांग में सिंदूर भर किया। किसी को बताने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने दो तीन बार घर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन बाद उसने बातचीत करना बंद कर दिया। उक्त घटना को लगभग ढाई साल हो चुके है।
मंगेतर को धमकाया
पीड़िता की कुछ दिन पहले सगाई हो गई जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता के मंगेतर को फोन पर सगाई तोड़ने की धमकी दी तथा फोटो वायरल करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बारे में पता चलने पर परिजनों ने आरोपी को उलाहना दिया। लेकिन आरोपी यहां भी नहीं माना तथा युवती के साथ जिन्दगी बिताने की बात कही। आरोपी ने बात नहीं मानने पर युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
09 Feb 2023 02:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
