
Vivah Shubh Muhurat 2023-24 Date: इस वर्ष के आखिरी महीने दिसंबर में केवल 10 दिन ही विवाह के मुहूर्त रहेंगे। इस अवधि में शहर व आसपास के क्षेत्रों में 20 हजार से अधिक जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। वर्ष 2024 में करीब 77 दिन शादी-विवाह के मुहूर्त रहेंगे, जो कि इस वर्ष की अपेक्षा चार दिन कम हैं। शुक्र ग्रह अस्त रहने के कारण मई और जून में एक भी विवाह का सावा नहीं है।
ज्योतिषाचार्य पं.चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि शुक्र के उदित होने के बाद जुलाई में विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। ऐसी ही स्थिति वर्ष 2000 में बनी थी। सबसे ज्यादा मुहूर्त फरवरी (20 दिन) में हैं
कब-कब विवाह मुहूर्त
दिसंबर 2023: 3 से 7 दिसंबर, 9, 10, 13, 14 व 15 दिसंबर
वर्ष 2024
जनवरी : 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30 व 31
फरवरी : 1 से 8, 12 से 14,17 से 19, 23 से 27, 29 फरवरी।
मार्च : एक से सात, 11 और 12 मार्च।
अप्रेल : 18 से 22 अप्रेल तक
जुलाई : 3, 9 से 15 जुलाई तक।
अक्टूबर : 3,7,17, 21, 23, 30 अक्टूबर
नवंबर : 16 से 18, 22 से 26 व 28 नवंबर।
दिसंबर : 2 से 5, 9 से 11 व 13 से 15 दिसंबर।
कब-कब होंगे गुरु व शुक्र अस्त
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक विवाह के लिए शुक्र व गुरु ग्रह का उदित रहना जरूरी है। दोनों ग्रह विवाह के कारक हैं। इनके अस्त रहने पर विवाह नहीं होते हैं। 23 अप्रेल 2024 को शुक्र ग्रह दोपहर में अस्त हो जाएगा, जो 29 जून तक अस्त रहेगा। छह मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा। यह दो जून को उदित होगा, लेकिन शुक्र अस्त ही रहेगा इस कारण से मई व जून माह में विवाह की शहनाई नहीं बजेगी।
16 दिसंबर से लगेगा धनु मलमास
ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्त्म गौड़ के मुताबिक मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी पर 16 दिसम्बर को धनु मलमास शुरू हो जाएगा, जो पौष शुक्ल तृतीया पर 14 जनवरी, 2024 तक रहेगा। इसके बाद फिर से शादी-ब्याह सहित अन्य मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
Published on:
04 Dec 2023 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
