18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

petrol pumps in Rajasthan: राजस्थान के 2500 पेट्रोल पंपों पर छाया संकट

भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( Hindustan Petroleum ) के भुगतान के नए नियमों को लेकर टकराव बढ़ता ही जा रहा है, जिससे प्रत्येक दिन राजस्थान में पेट्रोल पंपों ( petrol pumps ) पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ती ही जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
petrol pumps in Rajasthan: राजस्थान के 2500 पेट्रोल पंपों पर छाया संकट

petrol pumps in Rajasthan: राजस्थान के 2500 पेट्रोल पंपों पर छाया संकट

भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के भुगतान के नए नियमों को लेकर टकराव बढ़ता ही जा रहा है, जिससे प्रत्येक दिन राजस्थान में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। डिपो से तेल नहीं मिलने के कारण इन कंपनियों के लगभग 2500 पेट्रोल पंप पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म होते ही बंद हो सकते हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई और सचिव शशांक कौरानी ने इस समस्या को लेकर केन्द्रीय पेट्रोलिमय मंत्री हरदीप पुरी को पत्र भी लिखा है।
बगई ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की सबसे ज्यादा समस्या बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर है। इन कंपनियों के डिपो से डीलर्स की जरूरत के अनुसार भुगतान के नए नियमों की आड लेकर न पेट्रोल दिया जा रहा है और न ही डीजल। झुन्झुनु जिले में कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं। जयपुर शहर में सीतापुरा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 150 से ज्यादा पंप भी स्टॉक खत्म होने की स्थिति में कभी भी बंद हो सकते है। जयपुर शहर में एचपीसीएल के 60 और बीपीसीएल के 30 पेट्रोल पंप हैं। उधर, चार दिन से प्रदेश के पेट्रोलियम डीलर्स तेल कंपनियों के अधिकारियों को ज्ञापन देकर भुगतान के नए नियमों को बदलने की गुहार कर रहे हैं। लेकिन तेल कंपनियां नए नियमों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। अगर आज भी यही हालात रहे तो आज शाम तक 2500 पेट्रोल पंप पर ताले लग सकते हैं।