
गले मिलते हुए शाहिद और करीना
जयपुर में आईफा के मंच पर शनिवार को कई वर्षों बाद करीना कपूर खान और शाहिद कपूर साथ नजर आए। आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। जब वी मेट में साथ काम कर चुके इन दोनों सितारों ने ब्रेकअप के बाद आखिरी बार उड़ता पंजाब में साथ काम किया था, लेकिन स्क्रीन शेयर नहीं की थी।
आईफा के मंच पर सालों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। यहां दोनों न सिर्फ गले मिले, बल्कि देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे। इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मंच पर थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दृश्य मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। दरअसल, शनिवार दोपहर जेईसीसी में आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी।
करीना कपूर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ ही देर पहले सीधे जेईसीसी पहुंची। यहां स्टेज पर जाते वक्त शाहिद ने करीना के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भी दोनों साथ ही खड़े रहे।
2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में काम किया था। जिसके डायरेक्टर इम्तियाज अली थे। करीना और शाहिद ने 2004 में फिल्म ‘फिदा’ से एक-दूसरे को डेट करने की चर्चाएं चली। 2007 तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। फिल्म जब वी मेट की शूटिंग के दौरान अलग हो गए।
Updated on:
09 Mar 2025 12:39 pm
Published on:
09 Mar 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
