
दीवाली पर्व शुरू: धरने पर बेरोजगार
जयपुर
दीपावली पर्व की शुरुआत हो चुकी है लेकिन रीट, सब इंस्पेक्टर और जेईएन भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। तीन दौर की वार्ता के बाद भी अब तक सरकार और बेरोजगारों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में अब बेरोजगारों ने जयपुर में ही अनशन कर काली दीपावली मनाने का ऐलान किया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों की मांगों को पूरा करने का वादा किया गया था,तीन दौर की वार्ता हो चुकी है जो सफल नहीं रही। सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही।जब तक सरकार बेरोजगारों की मांग पूरी करने की घोषणा नहीं कर देतीए हमारा विरोध जारी रहेगा।
आनन फानन में जारी किया रीट का परिणाम
उपेन ने कहा कि सरकार ने सीबीआई के डर की वजह से आनन.फानन में रीट का परिणाम तो जारी कर दिया लेकिन अब तक परीक्षा में हुई धांधली के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में सरकार जब तक परीक्षा में हुई धांधली के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर देती बेरोजगारों का विरोध जारी रहेगा। प्रयोगशाला सहायक, पंचायती राज एलडीसी समेत कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम लंबित चल रहे हैं। जबकि कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। अगर सरकार ने अब भी बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं किया, तो दीपावली पर भूखे पेट रहकर बेरोजगार काली दीपावली मनाएंगे। इसके साथ ही दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की सभा में विरोध करेंगे। वहीं राजस्थान के 33 जिलों में सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरू करेंगे।
Published on:
02 Nov 2021 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
