13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल पद पर शैलेश शर्मा को मिली नियुक्ति

  जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बैंच में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता शैलेश शर्मा को एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।    

less than 1 minute read
Google source verification
एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल पद पर शैलेश शर्मा को मिली नियुक्ति

sachiwalay jaipur

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शर्मा को मासिक रिटेनरशिप 25 हजार 200 रुपए प्रतिमाह पर कार्यभार संभालने की तिथि से अग्रिम आदेश तक के लिए विभिन्न सेवा शर्तों पर नियुक्त किया गया है।

विधि विभाग के प्रमुख सचिव विनोद कुमार भारवानी ने बताया कि सेवा शर्तों के अनुसार शर्मा किसी निजी पक्षकार अथवा अद्र्ध सरकारी निकायों या निगमों का जिनमें राजकीय हितों का उनसे विरोध हो, ऐसा मामला स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं होगे। साथ ही वे उच्च न्यायालय में उनकी ओर से किए गए किसी सरकारी कार्य के लिए जिनमें राय देने का कार्य भी सम्मिलित है, कोई अतिरिक्त फीस प्राप्त करने के लिए हकदार नहीं होंगे।

भारवानी ने बताया कि शर्मा महाधिवक्ता अथवा अतिरिक्त महाधिवक्ता जयपुर के निर्देशों एवं देखरेख में कार्य संपादन करेंगे। यह नियुक्ति राजकीय अधिवक्ता के संदर्भ में प्रचलित आदेशों में वर्णित सुसंगत शर्तों के अनुसार ही शासित होगी। उन्होंने बताया कि वे उच्च न्यायालय के समक्ष उन्हें सौंपे गए सभी दीवानी मामले अथवा याचिकाएं व विधि मामलों की पैरवी करेंगे। एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल को अन्य एलाउन्स, चार्जेज और सुविधाएं वही देय होगी, जो वर्तमान में एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल को दी जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग