12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सांसद ने पुलवामा हमले को लेकर खड़े किए सवाल, कहा- श्वेत पत्र जारी करे मोदी सरकार

पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को लेकर अब सियासत भी तेज है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पुलवामा मैं सैनिकों की शहादत को केंद्र सरकार की लापरवाही करार देते हुए सवाल खड़े किए थे और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था।

2 min read
Google source verification
shakti_singh.jpg

जयपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को लेकर अब सियासत भी तेज है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पुलवामा मैं सैनिकों की शहादत को केंद्र सरकार की लापरवाही करार देते हुए सवाल खड़े किए थे और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था। वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और हरियाणा के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए और केंद्र सरकार से पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर अब जिम्मेदार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बाद अब पूर्व सेना प्रमुख शंकर राय चौधरी ने भी जवानों को एअरलिफ्ट करने की बजाय सड़क मार्ग से ले जाने पर सवाल खड़े किए थे लेकिन केंद्र सरकार ने उनके सवालों पर चुप्पी साध रखी है। शंकर राय चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान से सटे इलाके से जवानों को एयरलिफ्ट करने की बजाए सड़क मार्ग से क्यों ले जाया गया था जबकि एयरफोर्स के पास काफी एयरक्राफ्ट हैं। जवानों को एअरलिफ्ट किया जा सकता था। कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अगर एक्स आर्मी चीफ शंकर राय चौधुरी कोई सवाल खड़ा करते हैं तो भाजपा नेताओं को उनका जवाब देना चाहिए।

एनडीए सरकार में अक्षरधाम और संसद पर हमला हुआ:
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अक्षरधाम मंदिर पर हमला हुआ था, संसद पर हमला हुआ था और विमान अपहरण कांड भी हुआ था जिसके बाद आतंकियों को छोड़ने बीजेपी के नेता कंधार गए थे। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हम कभी भी इन मुद्दों पर राजनीति नहीं करते हैं।

विपक्ष के नाते सवाल उठाना हमारी जिम्मेदारी :
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पुलवामा हमले का मामला दोबारा इसलिए उठाया जा रहा है कि जिम्मेदार लोग अब सवाल खड़े कर रहे हैं और सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है तो एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते जवाब मांगना हमारी जिम्मेदारी बनती है।

चीन ने 3 से 4 किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया:
अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि चीन ने 1 इंच जमीन भी कब्जा नहीं किया है जबकि उनके वरिष्ठ सांसद ही ट्वीट करके कह रहे हैं कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत की भूमि पर ही 3 से 4 किलोमीटर कब्जा कर लिया है और सड़क पर भी भी बना दी हैं, लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय अपने ही सांसद की बात को झुठला रहे हैं।

बोफोर्स में राजीव गांधी को मिली क्लीन चिट:
शक्ति सिंह गोहिल ने सत्यपाल मलिक की ओर से पूर्व में बोफोर्स घोटाले को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि बोफोर्स मामले में राजीव गांधी को क्लीन चिट मिल चुकी है और जब कारगिल युद्ध हुआ था तो बोफोर्स तोप ही सबसे ज्यादा काम आई, जंग जीतने में भी बोफोर्स तोप का अहम योगदान रहा। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में भी कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पुलवामा हमले को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन बीजेपी का कोई भी जिम्मेदार नेता इस पर जवाब देने को तैयार नहीं है, जनता के सामने सच आना चाहिए।