20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News – 8वीं पास वर्षा बना रहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर

कौन कहता है कि घर की चारदीवारी में रहकर काम करने वाली एक बेहद कम पढ़ी लिखी महिला जरूरत आने पर घर से बाहर निकल कर काम नहीं कर सकती। कोशिश अगर शिद्दत से की जाए तो सब संभव है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 29, 2024

She News - 8वीं पास वर्षा बना रहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर

She News - 8वीं पास वर्षा बना रहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर

कौन कहता है कि घर की चारदीवारी में रहकर काम करने वाली एक बेहद कम पढ़ी लिखी महिला जरूरत आने पर घर से बाहर निकल कर काम नहीं कर सकती। कोशिश अगर शिद्दत से की जाए तो सब संभव है। इस बात को साबित किया है डूंगरपुर के सागवाड़ा जिले की वर्षा तेली ने जो मात्र 8वीं पास हैं लेकिन न केवल खुद अपनी फैक्ट्री चला रही हैं बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। उनके बनाए हुए मसालों की डिमांड आज देश भर में है और वह यूएस में भी अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रही हैं।

3 करोड़ का टर्नओवर
वर्षा बताती हैं कि वह तेली समाज से हैं। उनके पति मुंबई में चाय की कैंटीन चलाते थे। सब ठीक चल रहा था कि कोविड आ गया और लॉकडाउन का असर उनके पति के काम पर पड़ा। ऐसे में वह अपने गांव सागवाड़ा आ गई। यहां उन्होंने अपना खानदानी काम शुरू कर दिया। यह वह समय था जब उन्होंने सोचा कि क्यों न मसाले बनाने का काम भी शुरू किया जाए और इसे मूर्त रूप देने की तैयारी कर ली। शुरुआत घर से की जब काम चल निकला तो फैक्ट्री शुरू कर दी। आज उनके बनाए प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम : वर्षा बताती हैं कि उनके साथ गांव की अन्य महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं। जिन्हें वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही हैं। उन्होंने कहा हम मसाले के साथ वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रहे हैं। यहां कपड़ों की फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्ट से रजाइयां और जैकेट भी बना रहे हैं।