26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News- 10 शब्दों की कहानी लिखकर बनाया World Record

बचपन से ही कविताएं लिखने और पढऩे का शौक था, जब मैं चार साल की थी तब से ही कविताएं लिख रही हूं। मेरे घर में बचपन से ही राजस्थान पत्रिका आता था, उसमें बच्चों की कविताएं प्रकाशित होती थीं। मैं उसे बहुत ही ध्यान से पढ़ती थी और शब्दों को जोडकऱ कहानी लिखने का प्रयास करती थी, यह कहना है जयपुर की तारावती सैनी नीरज का, जिनकी कई कविताएं, कहानी, लघु कथा, यात्रा वृतांत, संस्मरण प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही व ह कई मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 05, 2024

She News- 10 शब्दों की कहानी लिखकर बनाया World Record

She News- 10 शब्दों की कहानी लिखकर बनाया World Record

बचपन से ही कविताएं लिखने और पढऩे का शौक था, जब मैं चार साल की थी तब से ही कविताएं लिख रही हूं। मेरे घर में बचपन से ही राजस्थान पत्रिका आता था, उसमें बच्चों की कविताएं प्रकाशित होती थीं। मैं उसे बहुत ही ध्यान से पढ़ती थी और शब्दों को जोडकऱ कहानी लिखने का प्रयास करती थी, यह कहना है जयपुर की तारावती सैनी नीरज का, जिनकी कई कविताएं, कहानी, लघु कथा, यात्रा वृतांत, संस्मरण प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही व ह कई मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं।

नाम ने दी नई पहचान
सैनी ने बताया कि शादी से पहले अपना नाम बिल्कुल पसंद नहीं था। अपने नाम को लेकर अपनी मां से लड़ा करती थी और शादी से पहले जो भी कहानियां, कविताएं प्रकाशित हुईं, उनमें उनका नाम नीरज था। शादी के बाद पति ने समझाया और नाम को नया रूप दिया तारावती सैनी नीरज। जिसने उन्हें नई पहचान दी।
लघु कथाओं पर बनीं फिल्म
तारावती ने बताया कि साल 2022 में 10 शब्दों की कहानी लिखकर वल्र्ड ग्रेटेस्ट रेकॉर्ड बनाया है। जिसके शब्द हैं ‘आपके कर्म श्रेष्ठ होने चाहिए राजा बनने से कुछ नहीं होता’ उनकी कई लघुकथाओं पर शॉर्ट फिल्में भी बन चुकी हैं। वह कहती हैं कि उन्हें महिलाओं पर लिखना ज्यादा पसंद है। बचपन से जो कुछ देखा उसे ही कहानी का रूप दे दिया। इन दिनों पर आदिवासियों के जीवन पर लेखन कर रही हैं। जिसमें उनके कुनबों की कहानी, रीति-रिवाज को समाहित करने का प्रयास कर रही हैं। उन्हें राजस्थान बाल साहित्य अकादमी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, जयपुर साहित्य सम्मान, महादेवी वर्मा कवयित्री पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।