
She News- इंडस्ट्री में काम मिलना आसान नहीं, जो मिला दिल से किया
Written By Anjali Tomar
स्कूल टाइम से ही मुझे एंकरिंग का शौक था। समर वेकेशन में एंकरिंग क्लास जाती थी। साल 2011 की बात है तब मेरे पास पहली बार फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए ऑफर आया मैंने आडिशन दिया और सलेक्ट हो गई। उसके बाद एक-एक कर साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया।
अब मुझे लगता है कि किसी भी भाषा की फिल्म हो ऑडियंस वास्तविकता को ज्यादा पसंद कर रही है यह कहना है भोपाल की अभिनेत्री कनिका तिवारी का। अपनी सफलता की कहानी बयां करते हुए कनिका ने कहा कि उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिस्ट्रेशन किया। हिंदी, तमिल और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं की फिल्म करने के बाद समझ में आया कि एक्टिंग और कॉन्फिडेंस हम किसी से सीख नहीं सकते। यह काम करते-करते आता है। वह कहती हैं कि किसी भी काम को करने के लिए टैलेंट और लक दोनों ही महत्त्वपूर्ण होते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना आसान नहीं। उन्हें जो काम मिला, दिल से किया।रट-रट कर
दिए शॉट्स
साउथ की फिल्में करने की बात पर कनिका ने बताया कि शुरुआत में परेशानी हुई थी। क्योंकि यह दक्षिण भारत की भाषाएं नहीं आती थी। डायरेक्टर उन्हें हिंग्लिश भाषा में स्क्रिप्ट दिया करते थे। जिसे रात को रटती फिर सुबह शूट करती थी। कुछ दिनों में भाषा तो समझ आ गई लेकिन बोलना नहीं आया।
फिल्मों पर फोकस
कनिका के मुताबिक उनके पास कई शोज के ऑफर हैं लेकिन उनका ध्यान फिल्मों और वेबसीरीज पर है क्योंकि टीवी सीरियल टाइम कन्ज्यूमिंग होते है,ं लेकिन फिल्में करते हुए खुद के लिए भी समय मिल जाता है। घूमने की शौकीन कनिका कहती हैं कि वह चाहें कितना भी घूम लें लेकिन सुकून उन्हें घर में ही मिलता है।ऑनलाइन शुरू की पढ़ाईकनिका ने बताया कि उनका सपना बिजनेस करने का था, लेकिन फिल्म में काम करने लगी। ऐसे में पढ़ाई छूटती चली गई। जब वह ‘अग्निपथ’ कर रही थीं तो फिल्म में उनकी मां का रोल करने वाली जरीना वहाब ने कहा, तुम बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में आ गई हो, काम तो जीवन में आपको मिलता रहेगा लेकिन पढ़ाई करने का टाइम मिले ये जरूरी नहीं है।’ जरीना की बात सुनने के बाद उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू की और ऑनलाइन पढऩे लगी।
Published on:
04 Apr 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
