25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News- पेड़ों वाली मैडम बच्चों को बना रहीं वृक्षमित्र

बचपन से प्रकृति से प्रेम रखने वाली जोधपुर की सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजुलता थानवी ने अपने कार्यकाल में स्कूल में छात्रों की मदद से हजारों पेड़ लगवाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 15, 2023

She News- पेड़ों वाली मैडम बच्चों को बना रहीं वृक्षमित्र

She News- पेड़ों वाली मैडम बच्चों को बना रहीं वृक्षमित्र


बचपन से प्रकृति से प्रेम रखने वाली जोधपुर की सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजुलता थानवी ने अपने कार्यकाल में स्कूल में छात्रों की मदद से हजारों पेड़ लगवाए। वे जिस भी स्कूल में कार्यरत रहीं स्टूडेंट्स को वृक्षमित्र बनाकर पौधरोपण किया। उनके हाथ में बैग और टिफिन सहित अन्य सामग्री की जगह पौधे ही मिलते हंै। स्कूल के बच्चे उन्हें पेड़ों वाली मैडम के नाम से ही जानते हैं। उनकी ओर से बनाए गए वृक्षमित्र छुट्टी के दिनों में भी इन पेड़ों की देखभाल करते हैं। दस साल से पेड़ लगा रही मंजुलता का मानना है कि पेड़ ही जीवन का आधार हैं। हमें ऑक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है और वातावरण की शुद्धता भी पेड़ों पर ही निर्भर है। उन्होंने कॉलोनियों के पार्कों में भी घास और पेड़ लगाकर उन्हें सुंदर और हरा-भरा बनाया है।

हरियाली से प्यार
वहीं गांवों में गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कर चारागाह विकसित किया है। उन्होंने प्रति वर्ष एक हजार से अधिक पेड़ लगाने की मुहिम चलाई है। उन्होंने अपने साथ महिलाओं और विभिन्न संस्थाओं को जोड़ा है। जिससे आसपास की भूमि हरियाली से लहलहा रही है। इस काम में उन्हें अपने पति और दो बेटियों का भी साथ मिल रहा है।