9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूंजेगी शहनाई, घरों में फिर से लौटेगी शादी की रौनक

शादियों का अनलॉक 1.0 चरण 13 से : जून माह के दौरान छह सावों में हो सकेंगे विवाह, देवशयनी एकादशी एक जुलाई को

1 minute read
Google source verification
गूंजेगी शहनाई, घरों में फिर से लौटेगी शादी की रौनक

विवाह के लिए शेरवानी पसंद करता दूल्हा।

जयपुर. एक जून को अस्त हुआ शुक्र का तारा (ग्रह) बुधवार को उदय हो गया। इसी के साथ १३ जून से शादी-विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। जून में छह सावों के बाद एक जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ ही शादी विवाह पर ब्रेक लग जाएगा।
पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 13 जून के बाद 16, 27, 29 (भड़ल्या नवमी) तथा 30 जून को शादी-विवाह के मुहूर्त रहेंगे। 15 जून को दिवा लग्न के चलते दिन में ही शादी-विवाह होंगे। एक जुलाई को देवशयनी एकादशी का अबूझ सावा रहेगा। साथ ही भगवान विष्णु पांच माह के लिए क्षीर सागर में विश्राम के लिए चले जाएंगे। इस दौरान सगाई तथा गृह प्रवेश आदि कार्य हो सकेंगे। देवउठनी एकादशी पर 25 नवंबर से फिर से शादी समारोह की शुरुआत होगी। इसके बाद 27 तथा 30 नवंबर तथा 9 और 10 दिसंबर को ही शादी-विवाह के मुहूर्त हैं।
पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 10 जून के बाद फिर से शुभ कार्य शुरू हो सकेंगे। खास तौर से जिनके विवाह का मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है, उनके परिजनों ने भड़ल्या नवमी के अबूझ सावे पर शादी के लिए मुहूर्त निकलवाया है।
100 मैरिज गार्डन बुक
जून में प्रस्तावित शादियों के लिए अभी तक करीब 100 गार्डन और 50 होटल प्रशासन द्वारा जारी किया गया अनुमति पत्र दिखाने के बाद बुक हुए हैं। 50 लोगों के लिए होटलों में 1.5 लाख तक और 50 से 70 हजार में गार्डन की बुकिंग हुई है।
शादी-विवाह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए वर-वधू दोनों पक्षों से 50 मेहमान ही बुलाने का आग्रह किया है।
गजेंद्र लूनीवाल, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर
भड़ल्या नवमी पर शादी के लिए बुकिंग की डिमांड है। १३ जून को मैरिज गार्डनों में 10-15 शादियां होने का अनुमान है।
भवानी शंकर माली, अध्यक्ष, जयपुर विवाह स्थल समिति