
जयपुर। शेख मुल्तानी नियारिया सिरकीगरान समाज की ओर से रविवार को विद्याधर नगर में छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज के मोहम्मद शौकत खान ने बताया कि ने बताया कि सम्मेलन में राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के 32 जोड़ों का निकाह सादगी से संपन्न हुआ।
इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद शफीक कायमखानी ने दूल्हा-दुल्हन को निकाह पढ़ाया। वहीं मुफ्ती सद्दाम हुसैन ने जोड़ों को निकाह की अहमियत और तलाक के नुकसान के बारे में बताया। इस दौरान शेख मुल्तानी नियारिया सिरकीगरान शादी सम्मेलन कमेटी के सदर बुंदु मियां, अब्दुल अजीज, अब्दुल समद, इरफान और अब्दुल हक पंजाब ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने समाज की कुरीतियां खत्म करने, फिजूलखर्ची और असमानता को दूर करने पर जोर दिया।
जानी मानी शख्सियतों ने भी की शिरकत
सम्मेलन में राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन व विधायक अमीन कागजी, राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल और आरआर तिवाड़ी, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, समाजसेवी पप्पू कुरैशी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 30 से पार्षद मोहम्मद शरीफ मनिहार, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पार्षद फरीद कुरैशी और आबिद अली परिहार, न्यू ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आबिद अली समेत अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
01 Oct 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
