24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा वापस बुलाती है तो क्या फैसला होगा? जानिए क्या बोले MLA रविंद्र सिंह भाटी

Sheo assembly result: राजस्थान चुनाव में भले ही कई दिग्गज राजनेता हारे और जीते, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शिव विधानसभा सीट से 'बागी' उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) की रही।

2 min read
Google source verification
ravindra_singh_bhati_shiv_assembly_1.jpg

Sheo assembly result: राजस्थान चुनाव में भले ही कई दिग्गज राजनेता हारे और जीते, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शिव विधानसभा सीट से 'बागी' उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) की रही। शिव विधानसभा से विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने patrika.com से खास बातचीत में चुनावी और भविष्य की रणनीति पर खुलकर चर्चा की।

Q- इस जीत का श्रेय किसे देते हैं?
A- इस जीत का पूरा श्रेय शिव की जनता और कार्यकर्ताओं को देता हूं। कार्यकर्ता और जनता दिन और रात मेरे साथ खड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि इस बार चुनाव रविंद्र सिंह भाटी नहीं बल्कि शिव की जनता और कार्यकर्ता लड़ रही है। इनके पसीने की एक-एक बूंद का ही परिणाम है कि आज जीत का सेहरा शिव के बेटे के सिर पर बंधा है।

Q- किस आधार पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था?
A- ये जनता का ही जोश था, जो मुझे चुनाव में खड़ा करना चाहती थी। हमने जन संवाद रैली निकाली, जिसमें सभी ने मेरा समर्थन किया। 36 कौम के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया, उन्हें विश्वास था कि ये लड़का आगे आकर हमारे लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि आप चुनाव लड़ो, शिव की जनता आपके साथ है। उनके विश्वास ने ही मुझे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया।

Q- भाजपा वापस बुलाती है तो क्या फैसला होगा?
A- जनता और मेरे कार्यकर्ताओं का जो निर्णय होगा उसी आधार पर फैसला किया जाएगा।

Q- चुनाव जीतने के लिए किस रणनीति पर काम किया था?
A- सबसे बड़ी चीज तो यह है कि ये मेरी जन्मभूमि है और मुझे अपना पूरी जीवन यहां निकालना है। तमाम शिव की जनता से हमेशा मेरा जुड़ाव रहा है। जब मैं उनके बीच में गया, उनसे निवेदन किया कि आजादी के बाद भी आज भी आप मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आपका भाई-आपका बेटा रवींद्र आएगा तो काम करवाएगा तो उन्होंने विश्वास जताया। जनता का विश्वास जीतना ही मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य था। यही मुख्य रणनीति थी।

Q- छात्र राजनीति का चुनाव में कितना फायदा मिला?
A- पूरा, बिल्कुल पूरा, विशेषकर युवाओं का बड़ा योगदान रहा। मैंने 2013 में जेएनवीयू में एडमिशन लिया था और आज 2023 के दौरान यूनिवर्सिटी के जितने भी यूथ थे, उन सब ने वॉलेंटियर बनकर टीम वर्क किया, उसका शिव विधानसभा के चुनाव में हमको बहुत बड़ा फायदा मिला है।

यह भी पढ़ें- Sheo Chunav Result: ये लड़का है लड़ाका... 26 साल के रविन्द्रसिंह भाटी ने फेल कर दिए सारे गणित

Q- विधायक के तौर पर पहली प्राथमिकता क्या रहेगी
A - शिव विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाएं, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और सड़क की कमी है। मेरी प्राथमिकता इन सभी समस्याओं को दूर करने की है।

यह भी पढ़ें- rajasthan chunav 2023: मारवाड़ में बीजेपी के इस दिग्गज का कमाल, हर जगह खिला कमल, जानिए कैसे