13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार में विफल होने पर चरवाहा महिला की हत्या.. महिला के आभूषण भी चुरा कर ले गया था, आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक के हुब्बल्ली जिले में बलात्कार में विफल होने पर चरवाहा महिला की हत्या कर उसके आभूषण चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। कुंदगोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतका के आभूषण बरामद कर लिए हैं।

2 min read
Google source verification
बलात्कार में विफल होने पर चरवाहा महिला की हत्या.. महिला के आभूषण भी चुरा कर ले गया था, आरोपी गिरफ्तार

बलात्कार में विफल होने पर चरवाहा महिला की हत्या.. महिला के आभूषण भी चुरा कर ले गया था, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। कर्नाटक के हुब्बल्ली जिले में बलात्कार में विफल होने पर चरवाहा महिला की हत्या कर उसके आभूषण चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। कुंदगोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतका के आभूषण बरामद कर लिए हैं। आरोपी की पहचान यरगुप्पी निवासी मोहम्मद अली कोलकार के रूप में की गई है।
बेलगावी जिले के बैलहोंगल तालुक के मण्णूर गांव की महिला की लाश यरगुप्पी गांव के एक खेत के किनारे 18 फरवरी को मिली थी। 19 फरवरी को कुंदगोल थाना पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया। धारवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक पी. कृष्णकांत के नेतृत्व में पुलिस ने जांच कर 24 घंटों में 60 वर्षीय आरोपी कोलकार को कोलार जिले के बंगारपेट में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक पी कृष्णकांत ने पत्रकारों को बताया कि बैलहोंगल की चरवाहा महिला का परिवार 19 फरवरी को भेड़-बकरी चराते हुए यरगुप्पी गांव आया था। परिजन गांव में स्थित एक खेत में भेड़-बकरी चरा रहे थे। शुक्रवार दोपहर चरवाहा महिला जलाने की लकडिय़ां लाने के लिए पास के झाडिय़ों वाले खेत में गई थी। लकडिय़ां लेकर आने के दौरान मोहम्मद अली ने चरवाहा महिला को रोककर बलात्कार की कोशिश की। घबरा कर महिला गिर कर बेहोश हो गई। आरोपी ने बाद में गला दबाकर हत्या कर मंगलसूत्र, कान की बालियां समेत आठ ग्राम स्वर्णाभूषण चुरा लिए और फरार हो गया। आरोपी की धरपकड़ के लिए पांच दस्तों का गठन किया गया था। स्थानीय लोगों की जानकारी तथा तकनीकी उपकरणों की मदद से आरोपी को बंगारपेट में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी के तीन बच्चे तथा दूसरी पत्नी के दो बच्चे हैं।
हत्या करने के बाद बंद कर लिया मोबाइल
पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत ने कहा कि हत्या हुए खेत के समीप रात्रि होने के बाद भी मवेशी चर रहे थे। यह किनके हैं इस बारे में जांच करने पर आरोपी मुहम्मद अली की होने का पता चला। इसके अलावा इसने हत्या करने के बाद परिचितों को फोन करने के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ किया था। परिचितों के नंबर के सुराग पर पुलिस ने उन दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी जुटाई। कुछ देर बाद आरोपी का मोबाइल फोन ऑन होने पर बंगारपेट में होने का पता चला। स्थानीय पुलिस ने वहां जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
कुरुबा संघ का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
धारवाड़। चरवाहा महिला से बलात्कार की कोशिश कर उसकी हत्या कर देने की वारदात की कर्नाटक प्रदेश कुरुबा संघ ने कड़ी निंदा की है। आरोपी को कठोर सजा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
50 लाख का मुआवजा मांगा
मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए मुआवजा वितरित करना चाहिए। मृतक महिला के तीनों बच्चों को सरकार की ओर से नि:शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था करनी चाहिए। आरोपी की जमीन जब्त कर मृतक के परिजनों में बांटना चाहिए। सरकार के बकरी एवं ऊन निगम से संचारी चरवाहों को संपूर्ण परिवार को नि:शुल्क जीवन बीमा सुविधा सरकार की ओर से करवानी चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग