शो 'बहुत प्यार करते हैं' में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी
जयपुर. छोटे परदे पर नए शो 'बहुत प्यार करते हैं' में अभिनेता करण वी ग्रोवर सुपरस्टार रितेश मल्होत्रा और अभिनेत्री सायली सालुंखे, इंदु के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस शो के जरिए अभिनेत्री शिरीन मिर्जा एक 'ब्रेक' के बाद नेगेटिव किरदार से छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं। अपनी परफॉर्मेंस से वह अपने किरदार कामना को टीवी की दूसरी 'कोमोलिका' बनाना चाहती हैं।
शो में अपने किरदार को लेकर जयपुर की शिरीन मिर्जा कहती हैं, 'शो 'बहुत प्यार करते हैं' में मैं सुपरस्टार रितेश मल्होत्रा की मासी का किरदार निभा रही हूं और मैं अपने किरदार को लेकर बहुत लोगों से इंस्पायर्ड हूं। यह एक ऐसा नेगेटिव किरदार है, जो पल में तोला, पल में माशा है। मेरा किरदार हमेशा अपना रंग बदलता रहता है और ऐसे कई लोग मुझे रियल लाइफ में और अपने आस-पास हमेशा देखने को मिलते हैं। मैंने इन लोगों को बहुत ऑब्जर्व किया है और इन लोगों से सीखा है, जिसका पूरा इस्तेमाल मैं अपने किरदार में करने वाली हूं। फीमेल एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री को रूल कर रही हैं और मुझे इस बात से बहुत खुशी होती है। मुझे टीवी ने नाम दिया है और मैं आज जो कुछ भी हूं, वो टीवी इंडस्ट्री की वजह से हूं।'
किरदार को लेकर एक्साइटेड...
टीवी के किस नेगेटिव किरदार से इंस्पायर्ड हैं, जवाब में उनका कहना है, 'जब भी कोई छोटे परदे पर नेगेटिव रोल करता होगा। मुझे विश्वास है कि वह उर्वशी ढोलकिया और हिना खान के 'कोमोलिका' किरदार से बहुत इंस्पायर्ड होता होगा, क्योंकि हम हमेशा से देखते आए हैं कि जब टीवी पर नेगेटिव किरदार की चर्चा होती है तो सबसे पहले कोमोलिका नाम जुबां पर आता है। मैं अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि मैं कामना के रूप में टीवी को दूसरी कोमोलिका दे सकूं।'