फूलों से शिव की झांकी सजाई, आकर्षण का बनी केन्द्र
जयपुर. मानसरोवर के सेक्टर आठ स्थित ऋृण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार से शिवमहापुराण कथा शुरू हुई। भाद्रपद माह में जहां एक ओर मंदिरों में कई जगह श्रीमद्भभागवत गीता व रामकथा के दौर जारी है वहीं यहां शिव महापुराण के प्रति शिवभक्तों में उत्साह देखते ही बना।
मंदिर परिसर के मैदान में भव्य पांडाल सजाया
पहले दिन मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के बीच शिव परिवार की प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान मंदिर परिसर के मैदान में भव्य पांडाल सजाया गया। श्रद्दालुओं के लिए बैठक की कुर्सियों व कूलर आदि की सुविधाजनक व्यव्स्था की गई। मंदिर में सजावट मंदिर परिसर व पांडाल में इस दौरान फूलों व वन्दरवार से भव्य तरीके से सजाया गया। इस दौरान जगह-जगह भगवान के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। कथा श्रवण का लिया लाभ कथा के पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान ना सिर्फ सेक्टर आठ बल्कि आसपास की कई कालोनियों से भी भक्तों ने वहां पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ लिया।